स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ शाओमी मिक्स फोल्ड 2 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत
शाओमी कंपनी ने अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन शाओमी मिक्स फोल्ड 2 लॉन्च कर दिया है। फोन में कंपनी की तरफ से स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 6.56 इंच की E5 AMOLED आउटर डिस्प्ले और 8.02 इंच LTPO 2.0 इनर डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। आइए जानें, शाओमी के इस स्मार्टफोन में क्या कुछ खास है।
शाओमी मिक्स फोल्ड 2 स्मार्टफोन की डिस्प्ले
शाओमी मिक्स फोल्ड 2 स्मार्टफोन में 6.56 इंच की E5 AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में अंदर की तरफ साथ 8.02 इंच LTPO 2.0 फोल्डिंग डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले DCI-P3 कलर सरगम और 2K+ (2160x1914 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ आती है। फोन की आंतरिक और बाहरी दोनों डिस्प्ले डॉल्बी विजन, 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और ट्रूकलर को सपोर्ट करती हैं।
12GB रैम से जुड़ा है शाओमी मिक्स फोल्ड 2 स्मार्टफोन
शाओमी मिक्स फोल्ड 2 फोल्डेबल स्मार्टफोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 12GB LPDDR5 रैम और 1TB इंटरनल UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह फोल्डेबल स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI फोल्ड 13 पर काम करता है। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ v5.2, NFC, डुअल-बैंड वाई-फाई और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल है।
शाओमी मिक्स फोल्ड 2 में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
शाओमी मिक्स फोल्ड 2 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 का प्राइमरी कैमरा दिया है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में f/2.6 अपर्चर वाला आठ मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और f/2.4 अपर्चर लेंस वाला 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
जानें क्या है शाओमी मिक्स फोल्ड 2 की कीमत
शाओमी मिक्स फोल्ड 2 तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट 12GB+256GB की कीमत CNY 8,999 (लगभग 1,06,200 रुपये)) तय की गई है। फोन का सेकेंड टॉप वेरिएंट 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकीकी कीमत CNY 9,999 (लगभग 1,18,000 रुपये) है। टॉप वेरिएंट 12GB+1TB की कीमत CNY 11,999 (लगभग 1,41,600 रुपये) है। यह फोन दो कलर ऑप्शन- मून शैडो ब्लैक और स्टार गोल्ड में उपलब्ध होगा। फोन को शाओमी ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
शाओमी ने भारत में सिर्फ दो सेकेंड में Mi3 के 15,000 स्मार्टफोन्स बेचे थे। साल 2014 में शाओमी ने केवल एक दिन में 21 लाख स्मार्टफोन बेचकर गिनीज वर्ल्ड में रिकॉर्ड कायम किया था।