शाओमी मिक्स फोल्ड 2 और रेडमी K50S प्रो स्टोरेज फीचर लीक, TENAA सर्टिफिकेशन पर स्पॉट
शाओमी मिक्स फोल्ड 2 और रेडमी K50S प्रो स्मार्टफोन के स्टोरेज वेरिएंट को TENAA सर्टिफिकेशन पर देखा गया है। इसमें शाओमी मिक्स फोल्ड 2 को दो स्टोरेज वेरिएंट और रेडमी K50S प्रो को भी दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ लिस्ट किया गया है। शाओमी मिक्स फोल्ड 2 में 50 मेगापिक्सल का बाहरी कैमरा तो रेडमी K50S प्रो में 200 मेगापिक्सल कैमरा होने की संभावना है। आइए जानते हैं यह दोनों स्मार्टफोन फीचर्स के मामले में कैसे होंगे।
शाओमी मिक्स फोल्ड 2 फोन 12GB रैम के साथ होगा लॉन्च
प्लेफुलड्रॉयड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, TENAA सर्टिफिकेशन के जरिए शाओमी मिक्स फोल्ड 2 और रेडमी K50S प्रो के मेमोरी कॉन्फिगरेशन के बारे में जानकारी सामने आई है। शाओमी मिक्स फोल्ड 2 (22061218C) स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट- 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट और 12GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लिस्ट किया गया है। वहीं, रेडमी K50S प्रो (22081212C) स्मार्टफोन को 8GB+128GB स्टोरेज और 12GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ लिस्ट किया गया है।
शाओमी मिक्स फोल्ड 2 की मेन डिस्प्ले होगी 8.1 इंच
शाओमी मिक्स फोल्ड 2 में 6.5 इंच और 8.1 इंच की टचस्क्रीन पैनल दिया जाएगा, जिसमें आंतरिक डिस्प्ले के लिए 120Hz और बाहरी डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट होगा। मिक्स फोल्ड 2 को मिनी टैबलेट माना जा सकता है क्योंकि डिवाइस की स्क्रीन का आकार लगभग ऐपल आईपैड मिनी जितना ही है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए शाओमी मिक्स फोल्ड की तुलना में पतले क्रीज के साथ पेश होगा।
शाओमी मिक्स फोल्ड 2 में होगा स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर
शाओमी मिक्स फोल्ड 2 में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर होने की संभावना है, जिसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज से जोड़ा जाएगा। इस फोन में फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,020mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। स्टाइलस सपोर्ट के साथ आने वाला यह फोल्डेबल स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 और को कड़ी टक्कर दे सकता है, क्योंकि ये फोन स्टाइलिस सपोर्ट के साथ मार्केट में पेश होने वाला है।
रेडमी K50S प्रो स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
रेडमी कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा होने की संभावना है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन शाओमी 12T प्रो का रीब्रांडेड वर्जन होगा, जिसे जल्द हो ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। प्रोसेसर की बात करें तो रेडमी K50S प्रो में भी कंपनी क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC चिप द्वारा संचालित होगा। पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
शाओमी ने भारत में सिर्फ दो सेकेंड में Mi3 के 15,000 स्मार्टफोन्स बेचे थे। साल 2014 में शाओमी ने केवल एक दिन में 21 लाख स्मार्टफोन बेचकर गिनीज वर्ल्ड में रिकॉर्ड कायम किया था।