Page Loader
भारत में दमदार कैमरे के साथ लॉन्च हुआ शाओमी Mi 10i, जानिये कीमत और फीचर्स

भारत में दमदार कैमरे के साथ लॉन्च हुआ शाओमी Mi 10i, जानिये कीमत और फीचर्स

Jan 05, 2021
01:15 pm

क्या है खबर?

शाओमी Mi 10i का इंतजार कर रहे ग्राहकों का इंतजार अब खत्म हो गया है। शाओमी ने इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पहले ही लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी थी। इसकी सेल 8 जनवरी से शुरू होगी। दमदार बैटरी के साथ-साथ शानदार फीचर्स के कारण भारतीय बाजार में काफी लंबे समय से इसका इंतजार हो रहा था। आइये, इसकी कीमत और फीचर्स आदि के बारे में विस्तार से जानें।

जानकारी

फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है यह स्मार्टफोन

शाओमी का यह नया स्मार्टफोन ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है। इस नए स्मार्टफोन को पैसिफिक सनराइज, अटलांटिक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है। बता दें कि शाओमी Mi 10i में 20.9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080X2400 पिक्सल वाली 6.67 इंच की फुल HD प्लस IPS LCD डिस्प्ले दी गई है।

फीचर्स

स्मार्टफोन में दी गई दमदार बैटरी

शाओमी Mi 10i में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर चलता है। इसमें 6GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 64GB और 128GB का इंटरनल स्टोरेज और 8GB RAM के साथ 128GB का स्टोरेज दिया गया है। इसके साथ ही शाओमी के आने वाले इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,820mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है।

जानकारी

कैसा है कैमरा सेटअप?

इस नए स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर के अलावा ड्यूल LED फ्लैश लगा हुआ है। इतना ही नहीं, इसमें सेल्फी के लिए 16MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए दिए गए कई ऑप्शन्स

Mi 10i स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और गायरोस्कोप सेंसर लगे हुए हैं। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई लगा हुआ है। इसके अलावा शाओमी के Mi 10i स्मार्टफोन में USB चार्जिंग, 4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और A GPS ग्लोनास भी दिया गया है।

जानकारी

कितनी है कीमत?

इसके 6GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये, 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये और 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है।