शाओमी 14 प्रो में मिलेगा बिल्कुल नया प्रोसेसर, जानिए अन्य संभावित फीचर्स
शाओमी इसी साल अपने शाओमी 14 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले मॉडल नंबर 23116PN5BC के साथ इस स्मार्टफोन के मार्केटिंग मैटेरियल की तस्वीर लीक हो गई है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कुछ जानकारियां मिलती हैं। लीक से पता चलता है कि आगामी फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे क्वालकॉम 24 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है। यह शाओमी के नए ऑपरेटिंग सिस्टम हाइपरOS पर बूट करेगा।
शाओमी 14 प्रो में मिल सकता है सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर
लीक रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी 14 प्रो में आईफोन के समान सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर मिल सकता है। इसमें 2K पिक्सल रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.6 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। लंबे बैकअप के लिए इस फोन में 4,860mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो 50W वायरलेस और 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट को सपोर्ट करेगी। धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए यह शाओमी 13 प्रो के समान IP68 रेटिंग के साथ आएगा।
फोन में होगा टेलीफोटो कैमरा
गेम खेलने के दौरान या किसी अन्य टास्क को करते समय बेहतर प्रदर्शन के लिए इसके स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट को 24GB तक रैम और 1TB स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है। इसके रियर पैनल पर 3 कैमरे होंगे, जिसमें 50MP का मुख्य, 48MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 5X जूम सपोर्ट के साथ एक 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलेगा।