स्नेड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा शाओमी 12T स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
क्वालकॉम के नए प्रोसेसर स्नेपड्रैगन स्नेड्रैगन 8+ Gen 1 से लैस स्मार्टफोन पर शाओमी काम कर रही है। लीक के मुताबिक, यह स्मार्टफोन शाओमी 12T हो सकता है। टिप्स्टर मुकुल शर्मा के अनुसार, शाओमी 12T फोन स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आने का अनुमान है। यह फोन अगले कुछ हफ्तों में मार्केट में लॉन्च हो सकता है। शाओमी की तरफ से इस फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।
शाओमी 12T स्मार्टफोन को लेकर जानकारी आई सामने
टिप्स्टर मुकुल शर्मा के ट्वीट के मुताबिक, शाओमी 12T में 120Hz रिफ्रेश रेट AMOLED पैनल की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, डिवाइस को 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने आ सकता है। फोन में NFC और OIS सपोर्ट भी दिया जा सकता है।
ये रहा टिप्स्टर मुकुल शर्मा का ट्वीट
शाओमी 12T फोन में होगी 120Hz रिफ्रेश रेट AMOLED डिस्प्ले
शाओमी 12T फोन में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। इसके अलावा डिस्प्ले साइज को लेकर कोई भी जानकारी नहीं है। फोन में कंपनी क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है। टिप्स्टर के मुताबिक, शाओमी इस फोन को तीन वेरिएंट- 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB में लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस फोन में एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ बॉक्स पर बेस्ड MIUI 13 ऑफर करने वाली है।
शाओमी 12T का मॉडल नंबर है 22071212AG
कैमरे को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। शाओमी का यह स्मार्टफोन NFC और OIS सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है, क्योंकि स्मार्टफोन को FCC डेटाबेस पर भी देखा जा चुका है। इस लिस्टिंग के अनुसार फोन का मॉडल नंबर 22071212AG है। लिस्टिंग से मिली जानकारी के मुताबिक, शाओमी 'प्लेटो' और 'मेफ्लाई' कोडनेम वाले फोन्स (जिनका मॉडल नंबर 22071212AC/G और 22081212C/G है) पर काम कर रही है।
इस साल की तीसरी या चौथी तिमाही में हो सकता है लॉन्च
शाओमी 12T स्मार्टफोन फोन इस साल की तीसरी तिमाही के आखिर या चौथी तिमाही के शुरू में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल, कंपनी की तरफ से इस फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इस फोन के अलावा कंपनी क्वालकॉम के नए प्रोसेसर स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 से लैस शाओमी 12 अल्ट्रा, शाओमी 12S और 12S प्रो को भी लॉन्च करने वाली है।
न्यूजबाइट्स प्लस
कई बड़ी कंपनी क्वालकॉम के नए प्रोसेसर के साथ स्मार्टफोन को बाजार में लाने के लिए तैयारी कर रही हैं। वनप्लस कंपनी तीसरी तिमाही तो वीवो अक्टूबर में फोन को लॉन्च कर सकती है। देखना होगा कि यह रिकॉर्ड किस कंपनी के नाम जाता है।