
शाओमी 12S प्रो स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, जानें कैसा होगा फोन
क्या है खबर?
शाओमी 12 सीरीज के तहत कंपनी पिछले महीने शाओमी 12 प्रो को भारत में लॉन्च किया था और अब कंपनी शाओमी 12S सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
माना जा रहा है कि कंपनी इस सीरीज को जल्द हो लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में शाओमी 12S और शाओमी 12S प्रो स्मार्टफोन शामिल होंगे।
लेटेस्ट लीक में, टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने 12S प्रो के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है।
लीक
IMEI डेटाबेस वेबसाइट पर स्पॉट हुए दोनों फोन
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर दो अज्ञात फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी लीक की है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह दोनों फोन शाओमी 12S और शाओमी 12S प्रो हो सकते हैं।
यह दोनों स्मार्टफोन अपने मॉडल नंबर के साथ IMEI डेटाबेस वेबसाइट पर स्पॉट हो चुके हैं। ये मॉडल नंबर 2206123SC और 2206122SC के साथ दिखाई दिए हैं, जो 12S और 12S प्रो की शुरुआत की ओर इशारा करते हैं।
डिस्प्ले
शाओमी 12S प्रो में हो सकती है फुल HD+ डिस्प्ले
लेटेस्ट लीक के मुताबिक, शाओमी 12S प्रो स्मार्टफोन में फुल HD+ फ्लेक्सिबल कर्व्ड डिस्प्ले दी जा सकती है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है।
इस फोन में पंच होल कट आउट डिजाइन, पतले बेजेल्स और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर होगा। फोन के पीछे की तरफ तीन कैमरों के सेटअप के साथ LED फ्लैश दिया जा सकता है।
फोन में कंपनी 4,500mAh की बैटरी दे सकती है, जो 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
प्रोसेसर
फोन में होगा स्नेपड्रैगन 8 जेन 1 प्लस SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल
शाओमी 12S प्रो में स्नेपड्रैगन 8 जेन 1 प्लस SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल हो सकता है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 12 को बूट करेगा।
फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा होगा। कैमरा सेटअप में अल्ट्रा वाइड और मैक्रो डेप्थ सेंसर भी शामिल हो सकते हैं, जिसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है।
फ्रंट कैमरे की भी जानकारी नहीं आई है।
कीमत
क्या होगी शाओमी 12S प्रो की कीमत?
शाओमी 12S प्रो की कीमत और उपलब्धता के बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दिया गई है।
माना जा रहा है कि चीन में शाओमी 12S प्रो की कीमत कीमत CNY 4,700 (लगभग 54,000 रुपये) हो सकती है।
बता दें कि अप्रैल के अंत में कंपनी ने शाओमी 12 प्रो स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। इसकी शुरुआती कीमत 62,999 रुपये तय हुई थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
शाओमी ने भारत में सिर्फ दो सेकेंड में Mi3 के 15,000 स्मार्टफोन्स बेचे थे। साल 2014 में शाओमी ने केवल एक दिन में 21 लाख स्मार्टफोन बेचकर गिनीज वर्ल्ड में रिकॉर्ड कायम किया था।