एलन मस्क के X के विज्ञापन रेवेन्यू प्रोग्राम में शामिल हो सकेंगे समाचार संगठन
एलन मस्क ने X (पहले ट्विटर) एक पोस्ट में लिखा कि समाचार संगठनों को भी X के विज्ञापन राजस्व का हिस्सा मिल सकता है। यह पोस्ट लेखकों और पत्रकारों को X पर अधिक पोस्ट करने के लिए प्रोत्साहित करने के मस्क के नए प्रयास के तौर पर देखी जा रही है। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि X जल्द ही न्यूज आर्टिकल के लिंक से हेडलाइन को हटाने वाली है।
समाचार संगठनों के लिए राहत भरा हो सकता है मस्क का फैसला
अभी X पर समाचार वाले पोस्ट में लिंक के साथ मुख्य तस्वीर और हेलडाइन होती है, इसमें अब हेलडाइन नहीं दिखने पर काम चल रहा है। इससे पहले मस्क ने कहा था कि यदि आप एक पत्रकार हैं जो लिखने की अधिक स्वतंत्रता और आय चाहते हैं तो सीधे इस प्लेटफॉर्म पर लिखें। अब नए फैसले से समाचार संगठनों को X पर समाचार और वीडियो कंटेंट डालने करने पर उस पर आने वाले विज्ञापन की कमाई का हिस्सा मिलेगा।
कुछ समय पहले ही X ने लॉन्च किया है विज्ञापन रेवेन्यू प्रोग्राम
मस्क ने रीब्रांडिंग के तहत ट्विटर का नाम और लोगो बदलकर X करने के बाद 29 जुलाई को दुनियाभर में विज्ञापन रेवेन्यू प्रोग्राम शुरू किया। इसके जरिए वेरिफाइड कंटेंट क्रिएटर्स यूट्यूब की तरह ही X से भी पैसा कमा सकते हैं। हालांकि, X के जरिए पैसा कमाने की एक शर्त भी है कि यह सिर्फ उन्हीं क्रिएटर्स के साथ रेवेन्यू शेयर करेगी, जिनका अकाउंट वेरिफाइड होगा। ऐसे में यूजर्स/क्रिएटर्स को X प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य होगा।
विज्ञापन रेवेन्यू प्रोग्राम के पात्रता मापदंड में ढील
मस्क ने हाल ही में X के विज्ञापन रेवेन्यू प्रोग्राम के पात्रता मापदंड में ढील दी है। पहले X से पैसे कमाने के लिए 1.5 करोड़ ट्वीट इंप्रेशन चाहिए थे। अब 3 महीने में सिर्फ 50 लाख इंप्रेशन पाने वाले लोग भी X के विज्ञापन रेवेन्यू प्रोग्राम के योग्य होंगे। इसके अलावा पहले लगभग 4,000 रुपये के बाद ही भुगतान होता था, लेकिन अब लगभग 800 रुपये के बाद ही भुगतान कर दिया जाएगा।
मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई करने का तरीका
X के विज्ञापन रेवेन्यू यानी मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई करने के लिए पहले X के अकाउंट सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद योर अकाउंट के नीचे मोनेटाइजेशन विकल्प दिखेगा जहां क्लिक करने के बाद सब्सक्रिप्शन और एड रेवेन्यू शेयरिंग के विकल्प पर जाना होगा। सभी शर्तों को पूरा करने वाले यूजर इन दोनों विकल्प पर क्लिक कर बैंक अकाउंट की जानकारी भर दें। इसके बाद यूजर की पोस्ट और वीडियो के साथ विज्ञापन दिखने लगेगा और उसके बदले पैसे मिलेंगे।