WWDC 2023: iOS 17 को ऐपल कल कर सकती है रिलीज, मिलेंगे ये फीचर्स
ऐपल इस साल वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में iOS 17 को रिलीज कर सकती है, जो सोमवार, 5 जून से शुरू होगी। 9टू5मैक के अनुसार, iOS 17 कथित तौर पर सोमवार को कीनोट के बाद डेवलपर बीटा सीड के रूप में उपलब्ध होगा। इसका मतलब है कि कल रात 01:30 बजे से iOS 17 बीटा 1 को डेवलपर्स अपने टेस्टिंग डिवाइस पर इंस्टॉल कर सकेंगे। यह सुविधा केवल रजिस्टर्ड डेवलपर्स के लिए ही उपलब्ध है।
iOS 17 के फीचर्स
iOS 17 में यूजर्स को ऐपल के AR/VR हेडसेट और कारप्ले के लिए सपोर्ट मिल सकता है। इसमें ऐप्स के लिए नए यूजर इंटरफेस (UI) एलिमेंट, नया नोटिफिकेशन बैनर, नए इंटरैक्टिव टूल, नए फॉन्ट, नए विजेट और यहां तक कि विभिन्न फोकस मोड के साथ अलग लॉक स्क्रीन मिल सकती है। इसके अतिरिक्त इसमें स्लाइडलोडिंग फीचर भी मिल सकता है, जो ऐप स्टोर के बाहर के ऐप्स को ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने की अनुमति देगा।