
ChatGPT हुआ डाउन: यूजर्स नहीं कर पा रहे OpenAI की सेवाओं का उपयोग
क्या है खबर?
दुनियाभर में आज (27 दिसंबर) ChatGPT डाउन होने से यूजर्स को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउंडिटेक्टर के अनुसार, OpenAI की प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले हजारों यूजर्स ने इस आउटेज की रिपोर्ट की है।
रात करीब 12:00 बजे से ही इस समस्या की शिकायतें आ रही हैं और समस्या अभी तक बरकरार है। अमेरिका और भारत समेत दुनिया के कई अन्य देशों के यूजर्स इस आउटेज से प्रभावित हुए हैं।
समस्या
यूजर्स को हो रही यह समस्या
डाउंडिटेक्टर के अनुसार, ChatGPT आउटेज को लेकर 91 यूजर्स ने ChatGPT में समस्या की रिपोर्ट की है, जबकि 7 प्रतिशत यूजर्स को वेब ब्राउजर और 2 प्रतिशत यूजर्स को API में दिक्कतें आई हैं।
OpenAI ने इस आउटेज पर कहा है कि वे फिलहाल समस्या के कारणों की जांच कर रही है। आउटेज की वजह से OpenAI के ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की सेवाओं में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यूजर्स दे रहें अपनी प्रतिक्रिया
Well, ChatGPT's down,
— daanksy (@daanksy) December 26, 2024
back to using my own brain again. pic.twitter.com/WqApZVorF5