नथिंग फोन (1) और iQoo नियो 6 स्मार्टफोन में कौन है बेहतर? देखें तुलना
क्या है खबर?
लंदन की कंज्यूमर टेक कंपनी नथिंग ने अपना पहला स्मार्टफोन नथिंग फोन (1) लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है और भारत में 21 जुलाई से उपलब्ध हो जाएगा।
अगर आप 30,000-35,000 रुपये के बजट में एक अच्छे फोन की तलाश कर रहे हैं। वहीं, नथिंग फोन (1) और iQoo नियो 6 के बीच तालमेल बिठा रहे हैं तो यहां पर की गई तुलना आपको निर्णय लेने में मदद करेगी।
डिस्प्ले
नथिंग फोन (1) vs iQoo नियो 6 स्मार्टफोन की डिस्प्ले
नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन में 6.55 इंच की (1,080x2,400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन को अट्रेक्टिव बनाने के लिए कंपनी ने बैक साइड में LED लाइटिंग के साथ बॉडी सेमीट्रांसपेरेंट दी है।
iQOO नियो 6 स्मार्टफोन में 6.62 इंच की फुल HD+ रेज्योलूशन E4 AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है।
प्रोसेसर
नथिंग फोन (1) vs iQoo नियो 6 स्मार्टफोन का प्रोसेसर
नथिंग फोन (1) में स्नेपड्रैगन 778G+ SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 12GB तक की रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित नथिंग OS पर काम करेगा।
iQOO नियो 6 में स्नेपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर है, जिसे 12GB तक की रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह भी एंड्रॉयड 12 पर काम करता है
कैमरा
नथिंग फोन (1) vs iQoo नियो 6 स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप
नथिंग फोन (1) में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस शामिल किया गया है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
iQOO नियो 6 में पीछे तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। सेटअप में आठ मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और दो मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
जानकारी
नथिंग फोन (1) vs iQoo नियो 6 स्मार्टफोन की बैटरी
नथिंग फोन (1) में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 33W वायर्ड चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। iQOO नियो 6 स्मार्टफोन में 4,700mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
कीमत
नथिंग फोन (1) vs iQoo नियो 6 स्मार्टफोन की कीमत
नथिंग फोन (1) फोन का बेस वेरिएंट 8GB+128GB है, जिसकी कीमत 32,999 रुपये है। फोन के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये हैं। फोन के टॉप स्टोरेज वेरिएंट 12GB+256GB की कीमत 38,999 रुपये है।
फोन दो कलर- ब्लैक और व्हाइट में पेश किया गया है।
iQOO नियो 6 के बेस वेरिएंट में 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है। फोन 12GB+256GB की कीमत 33,999 रुपये है।
यह दो कलर ऑप्शन- साइबर रेज और डार्क नोवा में उपलब्ध है।