
नथिंग फोन (1) हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
लंदन की कंज्यूमर टेक कंपनी नथिंग ने अपना पहला स्मार्टफोन नथिंग फोन (1) लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है।
भारत में यह फोन 21 जुलाई को शाम 7 बजे से फ्लिपकार्ट पर ब्लैक एंड व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।
नथिंग फोन (1) में 6.55 इंच की OLED डिस्प्ले और फोन के पीछे की तरफ दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
आइए इसके फीचर्स और कीमत जानें।
डिस्प्ले
फोन में है 6.55 इंच की OLED डिस्प्ले
नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन में 6.55 इंच की (1,080x2,400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
फोन को अट्रेक्टिव बनाने के लिए कंपनी ने बैक साइड में LED लाइटिंग के साथ बॉडी सेमीट्रांसपेरेंट दी है। इसमें ग्लिफ लाइट सेटअप है, जो नोटिफिकेशन के आने पर ब्लिंक करेगा।
फोन में पंच होल कटआउट के साथ ऊपर बाईं ओर सेल्फी कैमरा और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल किया गया है।
प्रोसेसर
नथिंग फोन (1) में स्नेपड्रैगन 778G+ SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल
नथिंग फोन (1) में स्नेपड्रैगन 778G+ SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 12GB तक की रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित नथिंग OS पर काम करेगा।
फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 33W वायर्ड चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
बता दें कि फोन के साथ चार्जर नहीं दिया गया है, इसे अलग से खरीदना होगा।
कैमरा
नथिंग फोन (1) में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
नथिंग फोन (1) में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस शामिल किया गया है।
फोन में मुख्य कैमरे के माधयम से 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने की क्षमता होगी।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कीमत
जानें नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन की कीमत
नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है।
फोन का बेस वेरिएंट 8GB+128GB है, जिसकी कीमत 32,999 रुपये है। फोन के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये हैं।
फोन के टॉप स्टोरेज वेरिएंट 12GB+256GB की कीमत 38,999 रुपये है।
फोन को दो कलर- ब्लैक और व्हाइट में पेश किया गया है।
HDFC बैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।
प्री-ऑर्डर करने पर ग्राहक को 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
कार्ल पेई वनप्लस के को-फाउंडर रहे चुके हैं। अब यह खुद की कंपनी नथिंग के लिए काम कर रहे हैं। इस कंपनी में CRED के फाउंडर कुणाल शाह समेत कई लोगों ने सात मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 53 करोड़ रुपये की फंडिंग की है।