भारत में सबसे अच्छी डेटिंग ऐप्स कौन सी हैं? यहां जानिए
भारत में डेटिंग ऐप्स का चलन तेजी बढ़ता जा रहा है। यह ऐप्स आपको किसी ऐसे शख्स के साथ एक खूबसूरत रिश्ता शुरू करने मे मदद करती हैं। इस ऐप्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक प्रोफाइल की आवश्यकता होती है। बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ डेटिंग ऐप्स भी खुद को हाईटेक करती जा रही है, ताकि धोखाधड़ी जैसी घटनाओं पर लगाम लगे। यहां पर हम आपको भारत की सबसे अच्छी डेटिंग ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
टिंडर ऐप
गूगल प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड के साथ पहले नंबर टिंडर है। यहां पर आप नए लोगों को खोजने और जब चाहे उनसे चैट कर सकते हैं। यहां पर आपकी मर्जी के बिना दूसरा यूजर आपको मैसेज नहीं कर पाएगा। यह ऐप लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर पेश करती रहती है, जैसे 'स्वाइप पार्टी' फीचर। इस फीचर के जरिए डेटिंग पार्टनर चुनने में आप दोस्तों की मदद ले सकते हैं।
डेटिंग ऐप बंबल
डेटिंग ऐप बंबल (Bumble) 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड है। यह ऐप 140 देशों में काम करता है, जिसमें अब भारत भी शामिल है। यह ऐप महिलाओं के लिए ज्यादा खास है। ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इस ऐप पर अगर पुरुष और महिला एक दूसरे को पसंद करते हैं, तो बातचीत शुरू करने का पहला अधिकार महिला यूजर्स को दिया जाता है। इस ऐप में यूजर्स को पसंद करने के राइट स्वाइप किया जाता है।
ओकेक्यूपिड डेटिंग ऐप
ओकेक्यूपिड (OkCupid) डेटिंग ऐप काफी हद तक फेसबुक की तरह काम करता है। यह ऐप भी गूगल प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड है। इस ऐप में अपनी विस्तृत प्रोफाइल बना सकते हैं और दूसरे की प्रोफाइल आसानी से देख सकते हैं। यह ऐप यूजर्स से कुछ सवाल पूछती है, जिसके बाद जानकारी के हिसाब से प्रोफाइल दिखाती है। इस ऐप पर यूजर्स को ई-मेल और चैट करने की भी सुविधा है।
ट्रूली मैडली डेटिंग ऐप
ट्रूली मैडली (Truly Madly) डेटिंग ऐप का इस्तेमाल बहुत कम लोग करते हैं, क्योंकि इसमें प्रोफाइल वेरिफिकेशन के लिए दस्तावेज मांगता है। वेरिफिकेशन के बाद ही प्रोफाइल को लाइव किया जाता है, जिसके बाद आपके मैच की प्रोफाइल को दिखाया जाता है।
वू डेटिंग ऐप
वू (Woo) डेटिंग ऐप का इस्तेमाल भी टिंडर की तरह होता है, जिसमें यूजर्स को पंसद करने के लिए राइट स्वाइप और नापसंद करने के लिए लेफ्ट स्वाइप करना होता है। यह ऐप में वॉयस कॉल की सुविधा भी प्रदान करता है। यह सुविधा उन लोगों को सुरक्षित है, जो अपना नंबर शेयर किये बिना वॉयस कॉल के जरिए बात करना चाहते हैं। इसके अलावा यह ऐप किसी भी महिला या युवती का नाम, नंबर और लोकेशन शेयर नहीं करता है।