व्हाट्सऐप पर अब वीडियो मैसेज से दे सकेंगे जवाब, आया यह नया फीचर
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए वीडियो मैसेज रिप्लाई नामक एक नया फीचर रोल आउट कर रही है।
यह एक शॉर्टकट फीचर है, जिसकी मदद से यूजर्स किसी चैट में किसी वीडियो मैसेज का जवाब इंस्टेंट वीडियो रिकॉर्ड करके दे सकते हैं।
इस फीचर के आने से व्हाट्सऐप पर यूजर्स के लिए किसी वीडियो मैसेज का जवाब देना अब बहुत तेज और अधिक सुविधाजनक हो गया है।
उपलब्धता
इन यूजर्स के लिए उपलब्ध है नया फीचर
वीडियो मैसेज रिप्लाई फीचर फिलहाल व्हाट्सऐप के उन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल कर सकते हैं।
कंपनी अभी धीरे-धीरे इस फीचर को रोल आउट कर रही हैं। यह आने वाले दिनों में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। यह फीचर यूजर्स को समय बचाने में मदद करता है, क्योंकि उन्हें अब एक वीडियो मैसेज भेजने के लिए कई चरणों से नहीं गुजरना पड़ेगा।
फीचर
चैट हिस्ट्री शेयर करना होगा आसान
व्हाट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए चैट हिस्ट्री ट्रांसफर नामक एक नए फीचर काम कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने पुराने फोन से चैट हिस्ट्री को नए फोन में आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे।
इस फीचर के लिए व्हाट्सऐप सेटिंग्स में चैट सेक्शन के भीतर ट्रांसफर करने का एक नया सेक्शन प्रदान करेगी। कंपनी भविष्य के अपडेट में अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए चैट हिस्ट्री ट्रांसफर फीचर को रोल आउट करेगी।