व्हाट्सऐप के इन टूल्स से आप साइबर ठगी से रह सकते हैं सुरक्षित
क्या है खबर?
दुनियाभर में तीन अरब से ज्यादा लोग व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि यह ऐप जितना लोकप्रिय है, उतना ही ठगों और साइबर अपराधियों के निशाने पर भी रहता है। अकाउंट हैक होना, फर्जी कॉल्स, लिंक के जरिए ठगी और डाटा चोरी जैसे खतरे लगातार बढ़ रहे हैं। भले ही व्हाट्सऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन देता है, लेकिन गलत सेटिंग्स और लापरवाही से यूजर्स अब भी जोखिम में रहते हैं।
#1
प्राइवेसी चेकअप और डिसअपीयरिंग मैसेज
व्हाट्सऐप में मौजूद प्राइवेसी चेकअप टूल यूजर्स को यह तय करने की सुविधा देता है कि उनकी प्रोफाइल फोटो, स्टेटस और लास्ट सीन कौन देख सकता है। इससे अनजान लोगों से दूरी बनाई जा सकती है। इसके अलावा, डिसअपियरिंग मैसेज फीचर मैसेज को तय समय बाद अपने आप डिलीट कर देता है। इससे फोन खो जाने या किसी और के हाथ लगने पर पुरानी बातचीत के गलत इस्तेमाल का खतरा कम हो जाता है।
#2
टू-स्टेप वेरिफिकेशन और चैट लॉक
व्हाट्सऐप अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन बेहद जरूरी है। इसमें नया डिवाइस जोड़ने पर एक पिन डालना होता है, जिससे अकाउंट हाइजैक होना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। वहीं, ऐप लॉक और चैट लॉक फीचर से पूरा ऐप या खास चैट फिंगरप्रिंट या फेस लॉक से सुरक्षित की जा सकती है। इससे फोन किसी और के पास जाने पर भी आपकी निजी बातचीत सुरक्षित रहती है।
#3
एडवांस सेटिंग्स से ठगी पर लगाम
व्हाट्सऐप में कई एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स भी होते हैं, जिन्हें लोग अक्सर चालू नहीं करते हैं। अनजान मैसेज ब्लॉक करना, कॉल के दौरान IP एड्रेस छुपाना और लिंक प्रीव्यू बंद करना ठगी के खतरे को काफी कम करता है। इसके साथ ऑटो मीडिया डाउनलोड बंद करने से फालतू फाइलें और गलत कंटेंट सेव नहीं होता। ये छोटे बदलाव यूजर्स को ऑनलाइन ठगी से काफी हद तक सुरक्षित रख सकते हैं।