
व्हाट्सऐप ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जारी किया इमेज ब्लरिंग टूल, जानें कैसे करेगा काम
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप ने अपने डेस्कटॉप वर्जन के लिए इमेज ब्लरिंग टूल को रोल आउट करना शुरू कर दिया है।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए टूल के जरिए यूजर्स को चैट में संवेदनशील तस्वीरों या जानकारी को सेंड करने से पहले उसे ब्लर करने की अनुमति मिलेगी।
यह फीचर व्हाट्सऐप डेस्कटॉप बीटा 2.2241.2 के लिए पेश किया जा रहा है। इसका नाम ब्लर टूल है।
यह फीचर जल्द ही सभी डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जारी होगा।
सुविधा
इमेज को सेंड करने से पहले मिलेगी ब्लर करने की सुविधा
व्हाट्सऐप डेस्कटॉप बीटा यूजर्स को अब बड़ी स्क्रीन पर फोटो एडिटर दिया जा रहा है, जिसकी मदद से कॉन्टैक्ट्स को तस्वीर भेजने से पहले उसे एडिट किया जा सकेगा।
व्हाट्सऐप के इस टूल को यूज करते समय यूजर्स को पूरी इमेज को ब्लर करने और किसी चुनी हुई जगह को ब्लर करने का ऑप्शन मिलेगा।
इसके अलावा WABetaInfo ने यह जानकारी भी शेयर की है कि यह कैसे काम करता है।
जांच
ब्लर टूल चेक करने के लिए सेंड करें एक तस्वीर
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाटसऐप के डेस्कटॉप बीटा यूजर्स यह भी जांच सकते हैं कि यह सुविधा उनके डिवाइस पर मिल रही है या नहीं।
इसके लिए यूजर्स किसी एक तस्वीर को सेंड करने के लिए चुनें और अगर आपको फोटो सेंड करते समय ब्लर बटन दिखाई दे रहा है तो आप आसानी से नया एडिटिंग टूल इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर ब्लर बटन का ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो यूजर्स को इसके रोल आउट तक इंतजार करना पड़ेगा।
इसतेमाल
व्हाट्सऐप पर ब्लर टूल का इस्तेमाल कैसे करें?
सबसे पहले अपने डेस्कटॉप से व्हाट्सऐप के जरिए एक तस्वीर को शेयर करने के लिए चुनें।
एक कदम आगे बढ़ने के बाद यूजर्स को ऊपर की तरफ स्टीकर, इमोजी, टेक्स्ट ऐड करने के साथ-साथ फोटो ब्लर करने और क्रॉप करने का ऑप्शन दिखेगा।
इमेज सलेक्ट करने के बाद जिस एरिया को ब्लर करना चाहते हैं, उसे मार्क करें और फिर ब्लर फीचर को अप्लाई करें। इसके बाद इमेज का वह हिस्सा ब्लर हो जाएगा।
नए अपडेट
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप अपने डेस्कटॉप यूजर्स बेस को बढ़ाने के लिए लगातार इससे संबंधित अपडेट पर काम कर रहा है।
कंपनी ने जून में बताया था कि डेस्कटॉप बीटा के लिए ब्लर फीचर पर काम चल रहा है, जिसे अब बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसके पहले कंपनी ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए मीडिया ऑटो डाउनलोडिंग कंट्रोल फीचर पेश किया था।