
व्हाट्सऐप ने वीडियो के लिए जारी किया नया स्किप फीचर, मिलेगी ये सुविधा
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप ने रिप्लाई बार फीचर जारी करने के बाद वीडियो के लिए नया टूल पेश किया है।
यूजर्स लंबे समय से वीडियो प्ले करने के लिए नए टूल का इंतजार कर रहे थे।
एंड्रॉयड के लिए लेटेस्ट व्हाट्सऐप बीटा अपडेट गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जिससे पता चला कि व्हाट्सऐप वीडियो को फॉरवर्ड और बैकवर्ड करने का फीचर शुरू कर रही है।
स्क्रीन के बाएं या दाएं तरफ डबल-टैप करके वीडियो को आगे और पीछे करना संभव है।
व्हाट्सऐप
ऐसे काम करता है नया फीचर
व्हाट्सऐप वीडियो के लिए पेश किया गया नया फीचर उसी तरह से काम करता है, जैसे यूट्यूब पर वीडियो को फॉरवर्ड और बैकवर्ड करने का फीचर मिलता है।
नए वीडियो स्किप फीचर के साथ यूजर्स अब भेजे या प्राप्त किए गए वीडियो में आसानी से नेविगेट कर सकते हैं।
इससे यूजर्स अपने मुताबिक, वीडियो के जरूरी हिस्से तक तुरंत पहुंचने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
वीडियो के किसी हिस्से को दोबारा देखने के लिए यूजर रिवाइंड कर सकते हैं।
फीचर
बचेगा यूजर्स का समय
इस नए फीचर से वीडियो देखने में यूजर्स का समय बचेगा और वीडियो को नेविगेट करना आसान होगा।
वीडियो को आगे और पीछे करने की सुविधा अभी सीमित संख्या में बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। आने वाले हफ्तों में यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
ऐसे यूजर्स जो व्हाट्सऐप बीटा प्रोग्राम का हिस्सा हैं, वे गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉयड अपडेट के लिए लेटेस्ट व्हाट्सऐप बीटा इंस्टाल कर सकते हैं।
कॉलिंग
कॉलिंग के लिए जारी कर रही है नया फीचर
iOS पर यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप एक नया अपडेट जारी कर रही है, जिससे अब एक साथ 31 लोगों के साथ कॉल की जा सकती है।
पिछले अपडेट के बाद से ही ग्रुप कॉल पर 32 लोग एक साथ बात कर सकते थे, लेकिन कॉल शुरू करते समय केवल 15 यूजर्स ही सेलेक्ट किए जा सकते थे।
अब यूजर्स कॉल शुरू करते ही 31 लोगों को सेलेक्ट कर सकते हैं।
एंड्रॉयड के लिए भी जल्द ही यह जारी होगा।
फीचर्स
एक फोन में 2 व्हाट्सऐप अकाउंट और पासकी फीचर
पिछले कुछ हफ्तों में व्हाट्सऐप ने कई नए और बेहतरीन फीचर्स पेश किए हैं।
इनमें एक स्मार्टफोन पर एक से अधिक व्हाट्सऐप अकाउंट लॉग इन करने का फीचर और पासकी जैसी सुविधाएं हैं।
व्हाट्सऐप के नए फीचर से एक ही डिवाइस से अलग-अलग अकाउंट्स के जरिए बातचीत करना आसान होगा।
व्हाट्सऐप पासकी फीचर से यूजर्स चेहरे, फिंगरप्रिंट या पिन के जरिए अपने व्हाट्सऐप अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं।