व्हाट्सऐप ग्रुप पर जल्द लंबे डिस्क्रिप्शन लिख सकेंगे iOS यूजर्स
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप ग्रुप संचार को और प्रभावी बनाने के लिए iOS बीटा पर जल्द लंबे डिक्रिप्शन की सुविधा दे सकती है।
WABetalnfo के मुताबिक, नई सुविधा के साथ यूजर्स 2,048 कैरेक्टर तक ग्रुप का डिस्क्रिप्शन लिख सकेंगे।
फिलहाल यह सुविधा बीटा वर्जन पर उपलब्ध है, सभी यूजर्स के लिए कंपनी इसे जल्द रोल आउट करेगी।
बता दें, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ग्रुप पर लंबे डिस्क्रिप्शन लिखने की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है।
मैसेज पिन फीचर
मैसेज पिन कर सकेंगे व्हाट्सऐप यूजर्स
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए जल्द 'मैसेज पिन' फीचर रोल आउट करने वाली है।
इस फीचर के तहत यूजर्स किसी भी चैट में किसी भी जरूरी मैसेज को पिन कर सकेंगे। इस फीचर की मदद से यूजर्स चैट में अपने सभी जरूरी मैसेज को आसानी से खोज सकेंगे।
फिलहाल कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में इसे सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।