व्हाट्सऐप यूजर्स चैट विंडो को कर सकेंगे अलग, कंपनी ने पेश किया नया फीचर
मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप वेब यूजर्स के लिए इन दिनों पॉप आउट चैट्स नामक एक नया फीचर रोल आउट कर रही है। इस फीचर के साथ यूजर्स व्हाट्सऐप के चैट विंडो को एक फ्लोटिंग विंडो के रूप में सेट कर सकेंगे। फीचर मुख्य व्हाट्सऐप इंटरफेस से अलग-अलग चैट विंडो को अलग करने में सक्षम बनाता है, जिससे उसे एक अलग विंडो में बदला जा सकता है और डेस्कटॉप पर कहीं भी रखा जा सकता है।
कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?
व्हाट्सऐप के पॉप आउट चैट्स फीचर का उपयोग करने के लिए आपको व्हाट्सऐप के मुख्य इंटरफेस पर राइट क्लिक करना होगा। राइट क्लिक करते ही आपको पिन टू टॉप, म्यूट, क्लियर मैसेज और डिलीट के साथ-साथ पॉप आउट चैट नामक एक नया विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करते ही चैट विंडो मुख्य इंटरफेस से अलग हो जाएगा। कंपनी फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए यह फीचर रोल आउट कर रही और यह जल्द सभी के लिए उपलब्ध होगा।
यूजर्स को जल्द मिलेगा यूजरनेम फीचर
व्हाट्सऐप अपने वेब यूजर्स के लिए यूजरनेम फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप पर भी अपना यूजरनेम चुन सकेंगे। यह फीचर एक्स (ट्विटर), फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे कुछ अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध यूजनेम फीचर के समान ही काम करेगा। यूजरनेम फीचर रोल आउट होने के बाद अधिक कांटेक्ट रखने वाले यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप में किसी कांटेक्ट को सर्च करना काफी आसान हो जाएगा।