
व्हाट्सऐप का नया फीचर, यूजर्स अब 90 सेकंड का वीडियो स्टेटस पर कर सकेंगे शेयर
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स पेश कर रही है।
अब व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड के लिए बीटा वर्जन 2.25.12.9 में एक नई सुविधा जोड़ी है, जिससे यूजर्स अब अपनी स्टेटस अपडेट में 90 सेकंड तक की वीडियो क्लिप शेयर कर सकते हैं।
पहले यह सीमा सिर्फ 60 सेकंड की थी, जिसे अब और बढ़ा दिया गया है ताकि अनुभव और भी स्मूद हो।
उपलब्धता
फिलहाल सीमित बीटा यूजर्स को मिल रही है सुविधा
यह सुविधा फिलहाल केवल कुछ एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराई गई है और धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचाई जाएगी।
जिनके पास लेटेस्ट बीटा वर्जन है, वे स्टेटस बनाते समय 90 सेकंड तक की वीडियो अपलोड करके जांच सकते हैं कि यह फीचर उनके लिए एक्टिव हुआ है या नहीं।
अगर सुविधा उपलब्ध है, तो वीडियो बिना ट्रिम हुए अपलोड होगा और स्क्रीन पर इसकी पुष्टि के लिए ट्रिमिंग इंटरफेस में 1:30 मिनट तक की सीमा दिखेगी।
फीचर
जल्द मिलेगा एडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर
व्हाट्सऐप ने नया 'एडवांस्ड चैट प्राइवेसी' फीचर टेस्ट करना शुरू किया है, जो iOS और एंड्रॉयड यूजर्स की गोपनीयता बढ़ाने पर फोकस करता है।
इस फीचर के चलते कोई भी यूजर पूरी चैट हिस्ट्री एक्सपोर्ट नहीं कर पाएगा और फोटो या वीडियो गैलरी में ऑटो-सेव भी नहीं होंगे।
हालांकि, मैसेज फॉरवर्ड करने की सुविधा बनी रहेगी। यह फीचर पूरी तरह वैकल्पिक होगा और हर चैट के लिए अलग से ऑन या ऑफ किया जा सकेगा।