
व्हाट्सऐप ग्रुप्स से परेशान लोगों के लिए कंपनी ला रही नया फीचर, मिलेंगे ये ऑप्शन
क्या है खबर?
अधिकतर लोग व्हाट्सऐप पर बने कई व्हाट्सऐप ग्रुप से परेशान रहते हैं। स्कूल के दोस्तों का ग्रुप, कॉलेज के दोस्तों का ग्रुप, फैमिली ग्रुप, ऑफिस ग्रुप आदि-आदि।
इनके अलावा कभी कोई किसी ग्रुप में बिना पूछे ऐड कर देता है, जिनमें पूरे दिन ऐसे मैसेज आते हैं, जिनसे कोई लेना-देना नहीं होता।
अगर आप भी इन सब से परेशान हैं तो व्हाट्सऐप आपकी सुविधा के लिए नया फीचर लेकर आ रही है।
आइये, इस फीचर के बारे में जानते हैं।
ट्विटर पोस्ट
WABetaInfo ने दी फीचर की जानकारी
💣 WhatsApp is developing a Group Invitation System!
— WABetaInfo (@WABetaInfo) February 12, 2019
The new group invitation system will send you a request everytime someone wants to add you in groups.
First details available for iOS, but it will be obviously available for Android as well.https://t.co/tVuzBXqpQV
फीचर
क्या होगा यह नया फीचर?
अभी तक व्हाट्सऐप में ग्रुप एडमिन अपनी मर्जी से किसी को भी ऐड कर सकते है, लेकिन नए फीचर के बाद ऐसा नहीं हो पाएगा।
अभी तक सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर अकाउंट> प्राइवेसी> ग्रुप्स में मौजूद होगा।
नया फीचर आने के बाद यूजर के पास ग्रुप में जुड़ने का ऑप्शन होगा।
इस फीचर में यूजर को 'व्हू कैन ऐड मी टू ग्रुप' ऑप्शन मिलेगा। इसमें 'एवरीवन', 'माई कॉन्टैक्ट' और 'नोबॉडी' ऑप्शन मिलेंगे।
ऑप्शन
यूजर को क्या ऑप्शन मिलेंगे?
अगर आपने इस फीचर में 'एवरीवन' सेेेलेक्ट किया है तो किसी भी ग्रुप में ऐड होने के लिए आपके पास रिक्वेस्ट आएगी।
अगर आप इसे एक्सेप्ट करते हैं तो आप उस ग्रुप में ऐड हो जाएंगे। अगर कोई रिस्पॉन्स नहीं देंगे तो यह रिक्वेस्ट 72 घंटे में एक्सपायर हो जाएगी।
अगर आप 'नोबॉडी' सेलेक्ट करेेंगे तो आपके पास ग्रुप ज्वाइन करने की रिक्वेस्ट नहीं आएगी।
जो लोग ग्रुप में ऐड नहीं होना चाहते, उनके लिए यह फीचर बेहद कारगर होगा।
जानकारी
'माई कॉन्टैक्ट' सेलेक्ट करने पर क्या होगा?
अगर आपने इस फीचर में 'माई कॉन्टैक्ट' सेलेक्ट किया है तो आपके कॉन्टैक्ट आपको ग्रुप में ऐड कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास कोई रिक्वेस्ट नहीं आएगी। इसमें पहले की तरह आप ग्रुप में ऐड हो जाएंगे।
फीचर
और क्या होगा इस फीचर में
इस फीचर के तहत यूजर के पास एक ग्रुप में ऐड होने की दो रिक्वेस्ट नहीं आ सकती।
इसके अलावा ग्रुप लिंक का भी ऑप्शन मिलेगा। व्हाट्सऐप पर ग्रुप बनने के बाद उस ग्रुप का लिंक बन जाएगा। अगर आप किसी ग्रुप को ज्वाइन करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर ग्रुप ज्वाइन किया जा सकता है।
कंपनी यह फीचर एंड्रॉयड और आईफोन, दोनों ही यूजर्स के लिए जारी करेगी। फिलहाल इसकी टेस्टिंग की जा रही है।