व्हाट्सऐप में आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे ड्राइंग एडिटर टूल, जल्द होगा ये बदलाव
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ऐप में लगातार बदलाव कर रही है।
कंपनी ने हाल ही में ड्राइंग एडिटर को फिर से डिजाइन करना शुरू किया है, जिससे यूजर्स और बेहतर तरीके से व्हाट्सऐप पर ड्राइंग टूल का उपयोग कर सकेंगे।
आगामी डिजाइन में यूजर्स को रंगों के पैलेट में और अधिक रंगों का विकल्प मिलेगा। कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
डिजाइन
कैसा होगा नया डिजाइन?
व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड यूजर्स को वर्तमान में ड्राइंग एडिटर टूल के भीतर कलर बार स्क्रीन के ऊपर ही हिस्से में मिलता है, जिससे बड़े डिस्प्ले पर एक्सेस करना काफी कठिन हो जाता है।
हालांकि, भविष्य की अपडेट में कंपनी स्टॉल को रीडिजाइन करके स्क्रीन के निचले हिस्से में ट्रांसफर करने की योजना बना रही है। ड्राइंग एडिटर टूल नीचे की तरफ आने से यूजर्स आसानी से उसका उपयोग कर सकेंगे।
डिजाइन
अपडेट टैब में भी बदलाव कर रही व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप अपडेट टैब में भी फिर बदलाव कर रही है और इसमें एक नया स्टेटस अपडेट्स ट्रे जोड़ रही है। यह नया इंटरफेस यूजर्स को इसके थंबनेल के माध्यम से पहले शेयर स्टेटस अपडेट का प्रीव्यू प्राप्त करने की अनुमति देगा।
कंपनी फिलहाल इस इंटरफेस पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इसे रोल आउट करेगी। यह फेसबुक पर मिलने वाले स्टेटस अपडेट ट्रे के समान दिखाई देगा।