व्हाट्सऐप में मिलेगा नया स्टेटस अपडेट्स ट्रे, कंपनी नए इंटरफेस पर कर रही काम
मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप ऐप इंटरफेस में एक बार फिर बदलाव कर रही है। इस बदलाव के तहत कंपनी अपडेट टैब में नया स्टेटस अपडेट्स ट्रे जोड़ रही है। नया इंटरफेस यूजर्स को थंबनेल के माध्यम से पहले शेयर किये गये स्टेटस अपडेट का प्रीव्यू देखने की अनुमति देगा। कंपनी फिलहाल इस इंटरफेस पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इसे रोल आउट करेगी।
कैसा होगा नया इंटरफेस?
आगामी इंटरफेस में स्टेटस अपडेट ट्रे अपडेट्स टैब में वर्तमान के समान ऊपर की तरफ ही मौजूद होगा, लेकिन यह फेसबुक पर मिलने वाले स्टेटस अपडेट ट्रे के समान दिखाई देगा। यूजर्स इस इंटरफेस के साथ और बेहतर तरीके से किसी कांटेक्ट के स्टेटस को देख सकेंगे और थंबनेल के कारण सभी स्टेटस को टैप करके खोलना भी नहीं पड़ेगा। कंपनी यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए थीम्स फीचर पर भी काम कर रही है।
जल्द यूजरनेम फीचर पेश करेगी व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप अपने वेब यूजर्स के लिए यूजरनेम फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स व्हाट्सऐप पर भी अपना यूजरनेम चुन सकेंगे। यूजरनेम फीचर रोल आउट होने के बाद अधिक कांटेक्ट रखने वाले यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप में किसी कांटेक्ट को सर्च करना काफी आसान हो जाएगा। यह फीचर एक्स (ट्विटर), फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे कुछ अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध यूजनेम फीचर के समान ही काम करेगा।