Page Loader
व्हाट्सऐप 'मल्टी अकाउंट' फीचर पर कर रही काम, iOS यूजर्स के लिए होगा उपलब्ध
व्हाट्सऐप 'मल्टी अकाउंट' फीचर पर कर रही काम

व्हाट्सऐप 'मल्टी अकाउंट' फीचर पर कर रही काम, iOS यूजर्स के लिए होगा उपलब्ध

Jan 25, 2025
09:13 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 'मल्टी अकाउंट' फीचर को पेश करने के बाद अब इसे iOS यूजर्स के लिए भी पेश करने की तैयारी कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स बिना किसी क्लोन ऐप के एक ही व्हाट्सऐप ऐप में अपने एक से अधिक अकाउंट को लॉगिन कर सकेंगे और अपने जरूरत के अनुसार कभी भी उन्हें स्विच कर सकेंगे। इससे उन्हें अलग-अलग फोन का इस्तेमाल करने या अलग-अलग ऐप का इस्तेमाल करने से छुटकारा मिल जाएगा।

उपयोग

कैसे करें इस फीचर का उपयोग?

व्हाट्सऐप iOS यूजर्स के लिए फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और आने वाले दिनों में इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। एक बार मल्टी अकाउंट फीचर उपलब्ध होने के बाद यूजर्स 'सेटिंग्स' में जाकर 'अकाउंट' को चुनकर 'ऐड अकाउंट' विकल्प पर टैप करके अपने दूसरे अकाउंट को लॉगिन कर सकेंगे। यह सुविधा यूजर्स को अलग-अलग अकाउंट के बीच अलगाव बनाए रखते हुए अपनी बातचीत को एक ही ऐप में व्यवस्थित रखने में मदद करेगी।

फीचर

स्टेटस के लिए आया म्यूजिक फीचर

व्हाट्सऐप ने स्टेटस अपडेट को और आकर्षक बनाने के लिए नया म्यूजिक फीचर पेश किया है। अब iOS और एंड्रॉयड यूजर्स अपनी फोटो और वीडियो स्टेटस के साथ गानों को जोड़ सकते हैं। ड्राइंग एडिटर में नया म्यूजिक बटन जोड़कर, ट्रेंडिंग गानों या म्यूजिक लाइब्रेरी से अपनी पसंद का ट्रैक चुनने की सुविधा दी गई है। फोटो स्टेटस के लिए 15 सेकंड तक का म्यूजिक जोड़ा जा सकता है, जबकि वीडियो पर ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है।