
व्हाट्सऐप पर नंबर सेव किए बिना करें चैट, कंपनी रोल आउट कर रही नया फीचर
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप 'ओपन अननोन चैट' नामक एक नया फीचर रोल आउट कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स किसी नंबर को फोन बुक में ऐड किए बिना उससे चैट कर सकते हैं। व्हाट्सऐप का नया फीचर आने से पहले यूजर्स को किसी नंबर पर चैट करने से पहले उसे फोन बुक में सेव करना जरूरी होता था। अगर बिना सेव किए किसी नंबर से बात करना चाहते थे तो उसके लिए उन्हें किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत पड़ती थी।
उपयोग
कैसे करें फीचर का उपयोग?
फोन बुक में ऐड किए बिना किसी नंबर से चैट करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप ऐप ओपन करके चैट सेक्शन में जाएं। यहां चैट आइकन पर क्लिक करें और सर्च बार में वह नंबर दर्ज करें, जिसके साथ आप चैट करना चाहते हैं। नंबर दर्ज करते ही आपको अननोन नंबर वाला अकाउंट दिखने लगेगा। अब अकाउंट पर क्लिक कर आप चैट कर सकते हैं। कंपनी यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है।