व्हाट्सऐप में कैमरा इफेक्ट के लिए आया प्राइवेसी फीचर, ऐसे करें उपयोग
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक नए कैमरा इफेक्ट फीचर को रोल आउट कर रही है। कंपनी ने कुछ समय पहले अपने यूजर्स के लिए कैमरा इफेक्ट फीचर को पेश किया था, जिसका उपयोग करके यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अलग-अलग बैकग्राउंड और फेस फिल्टर लगा सकते थे। अब कंपनी ने कैमरा इफेक्ट्स के लिए एक प्राइवेसी फीचर को पेश किया है, जिसकी मदद से यूजर्स इसे कभी भी चालू और बंद कर सकते हैं।
इस फीचर का उपयोग कैसे करें?
इस फीचर का उपयोग करने के लिए '3 डॉट मेनू' पर टैप करके सेटिंग्स विकल्प को चुनें। इसके बाद सामने दिख रहे प्राइवेसी विकल्प पर टैप करें, यहां आपको कैमरा इफेक्ट लिखा एक विकल्प नजर आएगा, जिसे आप अपने उपयोग के अनुसार कभी भी चालू और बंद कर सकते हैं। कंपनी फिलहाल इस फीचर को अपने उन एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है, जो गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सऐप का लेटेस्ट बीटा इंस्टॉल करते हैं।
iOS यूजर्स को नया कॉल लिंक फीचर मिला
व्हाट्सऐप ने iOS यूजर्स के लिए नया कॉल लिंक फीचर रोल आउट किया है। पहले यह फीचर सिर्फ ग्रुप चैट्स के लिए था, अब इसे व्यक्तिगत चैट्स में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यूजर्स वॉयस और वीडियो कॉल के लिए लिंक बना सकते हैं, जिससे लोगों से जुड़ना आसान हो जाता है। इसका उपयोग करने के लिए चैट में 'अटैचमेंट आइकन' पर क्लिक करें और 'कॉल लिंक' का चयन करें। लिंक बनाकर उसे दूसरों को शेयर कर सकते हैं।