Page Loader
व्हाट्सऐप में आया नया कॉल लिंक फीचर, व्यक्तिगत चैट के लिए भी बना सकेंगे लिंक 
व्हाट्सऐप में आया नया कॉल लिंक फीचर

व्हाट्सऐप में आया नया कॉल लिंक फीचर, व्यक्तिगत चैट के लिए भी बना सकेंगे लिंक 

Oct 21, 2024
08:38 am

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप iOS यूजर्स के लिए एक नए कॉल लिंक फीचर को रोल आउट कर रही है। कंपनी ने इस फीचर को पहले केवल ग्रुप चैट के लिए पेश किया था, लेकिन अब इसे व्यक्तिगत चैट के लिए भी रोल आउट किया जा रहा है। यह फीचर यूजर्स को वॉयस और वीडियो कॉल दोनों के लिए लिंक बनाने की अनुमति देता है, जिससे लोगों से जुड़ना और आसान हो जाता है।

उपयोग

कैसे करें इस फीचर का उपयोग?

व्हाट्सऐप के नए फीचर के तहत अब कॉल लिंक बनाने के लिए चैट में 'अटैचमेंट आइकन' पर क्लिक करना होगा। यहां डॉक्यूमेंट, कांटेक्ट और लोकेशन के साथ 'कॉल लिंक' का विकल्प मिलेगा। इस विकल्प पर टैप करने से कॉल लिंक तुरंत जनरेट हो जाएगा। यूजर्स इस लिंक को आसानी से शेयर कर सकते हैं। अब कॉल लिंक बनाने के लिए कॉल आइकन पर टैप करने की जरूरत नहीं है, जिससे कॉल सेटअप और शेयर करना और सरल हो गया है।

फीचर

स्टेटस के लिए आया नया फीचर 

व्हाट्सऐप ने हाल ही में एक फीचर पेश किया था, जिससे यूजर्स किसी के प्रोफाइल पिक्चर पर टैप कर चैट टैब से ही उनका स्टेटस देख सकते थे। अब कंपनी इस फीचर को अपडेट कर रही है, जिससे यूजर्स चैट टैब से बार-बार किसी का स्टेटस देख सकेंगे। पहले, स्टेटस सिर्फ एक बार देखा जा सकता था, उसके बाद स्टेटस टैब में जाना पड़ता था। यह नया फीचर जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।