Page Loader
व्हाट्सऐप अकाउंट वेरिफिकेशन कोड के बिना कर सकते हैं लॉगिन, मिला पास-की फीचर
आईफोन में व्हाट्सऐप के पास-की फीचर का कैसे करें उपयोग? (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप अकाउंट वेरिफिकेशन कोड के बिना कर सकते हैं लॉगिन, मिला पास-की फीचर

Apr 25, 2024
10:46 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप कुछ समय से अपने iOS यूजर्स के लिए पास-की फीचर पर काम कर रही थी और अब कंपनी ने इसे यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू भी कर दिया है। इस फीचर के तहत मेटा के एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप के यूजर्स लॉगिन के लिए फेस ID, टच ID या पासकोड जैसे आईफोन बायोमेट्रिक्स का उपयोग कर सकते हैं। व्हाट्सऐप पहले इनमें से केवल एक सुरक्षा विकल्प के साथ iOS ऐप को अनलॉक करने देती थी।

तरीका

कैसे करें इस फीचर का उपयोग?

इस फीचर का उपयोग करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप के मुख्य स्क्रीन पर मौजूद 3 डॉट मेनू पर क्लिक करें। इसके बाद सेटिंग्स में जाकर अकाउंट विकल्प पर टैप करें। यहां आपको चेंज नंबर, डिलीट अकाउंट, सिक्योरिटी नोटिफिकेशन और ईमेल एड्रेस जैसे विकल्पों के साथ-साथ पास-की नामक नया विकल्प दिखाई देगा। अंत में पास-की विकल्प पर टैप करें और क्रिएट पास-की बटन पर क्लिक कर आप इस फीचर को एक्टिव कर सकते हैं।

फीचर

पास-की क्या है?

पास-की पारंपरिक पासवर्ड को डिवाइस की ऑथेंटिकेशन से बदल देती है। इस तरह आप अपने आईफोन, अपने एंड्रॉयड फोन के फिंगरप्रिंट सेंसर या PC पर विंडोज हेलो के साथ बस फेस ID सक्रिय करके जीमेल, पेपाल या आईक्लाउड में साइन-इन कर सकते हैं। इस फीचर के उपलब्ध होने से व्हाट्सऐप यूजर्स को अकाउंट लॉगिन करने के लिए 6 अंक का पिन नहीं दर्ज करना पड़ता है। यूजर्स किसी भी समय इस फीचर को एक्टिवेट और डीएक्टिवेट कर सकते हैं।