Page Loader
व्हाट्सऐप में जल्द ही दिखाई दे सकते हैं विज्ञापन, अभी भी जारी है काम
व्हाट्सऐप इन-ऐप विज्ञापन की सुविधा शुरू कर सकती है

व्हाट्सऐप में जल्द ही दिखाई दे सकते हैं विज्ञापन, अभी भी जारी है काम

लेखन रजनीश
Nov 08, 2023
12:06 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप के प्रमुख विल कैथकार्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि व्हाट्सऐप अभी इंस्टाग्राम स्टोरीज जैसे स्टेटस फीचर की तरह इस प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन की सुविधा शुरू कर सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कैथकार्ट ने कहा कि विज्ञापन व्हाट्सऐप के भीतर विभिन्न स्थानों जैसे नए चैनल फीचर और स्टेटस पर दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, यह सुविधा कब शुरू होगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

व्हाट्सऐप

इनबॉक्स में नहीं होंगे विज्ञापन

ब्राजील के एक पब्लिकेशन फोल्हा डी एस.पाउलो ने कैथकार्ट से पूछा कि क्या व्हाट्सऐप मुफ्त में और बिना विज्ञापन के जारी रहेगा। इसके जवाब में कैथकार्ट ने कहा कि व्हाट्सऐप के इनबॉक्स में या मैसेजिंग एक्सपीरियंस में विज्ञापन नहीं होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि चैनल लोगों से सब्सक्रिप्शन चार्ज ले सकते हैं और एडमिन अपने चैनल के भीतर विज्ञापनों को बढ़ावा दे सकते हैं। व्हाट्सऐप ने 2018 में ऐप में विज्ञापन देने के तरीकों की तलाश शुरू की थी।

प्रतिक्रिया

इन वजहों से कंपनी की विज्ञापन योजनाओं में होती रही देरी

व्हाट्सऐप की मूल कंपनी मेटा (पूर्व में फेसबुक) ने वर्ष 2018 में अपने इस मैसेजिंग ऐप के स्टेटस फीचर में विज्ञापन दिए जाने पर विचार किया था। हालांकि, वर्ष 2020 में ऐसा लगा कि विज्ञापनों पर स्विच करने को लेकर कुछ चिंताएं थीं। इसके साथ ही प्राइवेसी को लेकर सचेत रहने वाले यूजर्स की प्रतिक्रिया से जुड़ी चिंताएं भी थीं। इससे फीचर में देरी होती रही। हालांकि, विज्ञापन की योजनाएं अभी भी बनी हुई हैं।

फीचर

व्हाट्सऐप ने जारी किया ये नया फीचर

व्हाट्सऐप ने बीते कुछ महीनों में यूजर्स के लिए कई नए फीचर भी जारी किए हैं। अब यह 'सर्च मैसेज बाई डेट' नामक एक नया फीचर रोल आउट कर रही है। इसकी मदद से यूजर्स शब्दों की जगह तारीख के आधार पर किसी भी चैट में किसी मैसेज को ढूंढ सकते हैं। इससे समय की भी बचत होगी। सर्च मैसेज बाई डेट फीचर वेब यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा।

अकाउंट

इन नए फीचर्स पर भी काम कर रही है व्हाट्सऐप

इसके अलावा व्हाट्सऐप चैनल पोल्स फीचर, ईमेल से व्हाट्सऐप अकाउंट लॉगिन करने, वीडियो के लिए स्किप फीचर, चैनल में किसी को भी एडमिन बनाने सहित कई नए फीचर पर काम कर रही है और इनमें से कुछ फीचर जारी भी किए हैं। कंपनी ने अपने ऐप के इंटरफेस में भी बदलाव किए हैं। इसने हाल ही में एक उपयोगी फीचर जारी किया है, जिससे यूजर्स एक ही ऐप में 2 व्हाट्सऐप अकाउंट चलाने में सक्षम होंगे।