Page Loader
एक ही ऐप में चला सकते हैं 2 व्हाट्सऐप अकाउंट, जानिए तरीका
व्हाट्सऐप यूजर्स एक ही ऐप में 2 अकाउंट चला सकते है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

एक ही ऐप में चला सकते हैं 2 व्हाट्सऐप अकाउंट, जानिए तरीका

Oct 20, 2023
04:59 pm

क्या है खबर?

कुछ समय पहले तक एक ही फोन में 2 व्हाट्सऐप अकाउंट का उपयोग बिना किसी दूसरी ऐप की मदद से करना मुमकिन नहीं था। हालांकि, अब व्हाट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि यूजर्स अब एक ही व्हाट्सऐप ऐप में अपने 2 अलग-अलग अकाउंट को लॉगिन कर सकेंगे। इस फीचर के तहत यूजर्स को फेसबुक के समान व्हाट्सऐप में भी अकाउंट ऐड करने की सुविधा मिलेगी।

तरीका

2 व्हाट्सऐप अकाउंट का कैसे करें उपयोग?

फोन में 2 व्हाट्सऐप अकाउंट का उपयोग करने के लिए सबसे पहले अपने व्हाट्सऐप ऐप को अपडेट करें। अब 3 डॉट मेनू पर क्लिक करके सेटिंग्स में जाएं और प्रोफाइल पिक्चर के बगल में मौजूद तीर के आइकन पर क्लिक करें। यहां दिख रहे 'ऐड अकाउंट' विकल्प पर क्लिक करके अपना दूसरा फोन नंबर दर्ज करें और वेरिफिकेशन कोड को वेरिफाई करें। अब आपका दूसरा अकाउंट लॉगिन हो गया है आप दोनों के बीच स्विच कर सकते हैं।

तरीका

अकॉउंट्स के बीच कैसे करें स्विच?

अकाउंट लॉगिन करने के बाद अकॉउंट्स के बीच स्विच करने के लिए 3 डॉट मेनू पर क्लिक करके व्हाट्सऐप सेटिंग्स में जाएं। अब प्रोफाइल पिक्चर के बगल में मौजूद तीर के आइकॉन पर क्लिक करके आप अपने अकॉउंट्स के बीच स्विच कर सकते हैं। आपके दोनों अकाउंट्स की सेटिंग्स अलग-अलग होगी और आप कभी भी अपने किसी अकाउंट को ऐप से लॉग आउट कर सकते हैं। कंपनी धीरे-धीरे इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है।