
सुनीता विलियम्स को 9 महीने बाद अंतरिक्ष यान में यात्रा के दौरान क्या कुछ होगा अनुभव?
क्या है खबर?
नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स लंबे मिशन के बाद पृथ्वी वापस लौट रही हैं।
स्पेस-X का ड्रैगन यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से सुबह करीब 11:00 बजे रवाना हुआ, जो कल (18 मार्च) सुबह 03:27 बजे फ्लोरिडा तट के पास समुद्र में उतरने की उम्मीद है।
इस यात्रा के दौरान अंतरिक्ष यान को 7,000 डिग्री फारेनहाइट तक की गर्मी और तेज गुरुत्वाकर्षण बल का सामना करना पड़ेगा, जिससे उसमें मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों को भी अलग-अलग अनुभव मिलेगा।
अनुभव
पुनः प्रवेश के दौरान तीव्र गर्मी और झटके
विलियम्स का यान पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करेगा, तो इसे तीव्र गर्मी और झटकों का सामना करना पड़ेगा।
वायुमंडल से टकराने पर घर्षण से बाहरी सतह जल उठेगी और खिड़की से उन्हें सिर्फ आग की दीवार नजर आएगी। इस दौरान, G-फोर्स तेजी से बढ़ेगा, जिससे उनका शरीर भारी महसूस होगा।
माइक्रोग्रैविटी में महीनों रहने के बाद, अचानक गुरुत्वाकर्षण महसूस करना चुनौतीपूर्ण होगा, जिससे सिर भारी लग सकता है और संतुलन बिगड़ सकता है।
लैंडिंग
पैराशूट खुलने और लैंडिंग का अहसास
ड्रैगन यान जब सुरक्षित ऊंचाई तक पहुंचेगा, तब बड़े पैराशूट खुलेंगे और उसकी गति धीमी होगी। इस दौरान, अंदर बैठे विलियम्स और उनके साथियों को हल्के झटके महसूस होंगे, लेकिन इससे यान की लैंडिंग सॉफ्ट होगी।
अंत में, समुद्र में गिरते ही एक हल्का झटका लगेगा, जिसके बाद बचाव दल उन्हें बाहर निकालेगा। नासा के डॉक्टर तत्काल उनकी सेहत की जांच करेंगे और फिर उन्हें रिकवरी प्रक्रिया के लिए ले जाया जाएगा।