
कौन से अंतरिक्ष यान से वापस आ रहीं सुनीता विलियम्स? जानिए इसकी खासियत
क्या है खबर?
नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर और 2 अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से पृथ्वी के लिए रवाना हो गई हैं।
वह स्पेस-X के ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार होकर वापसी कर रही हैं, जो नासा के कॉमर्सियल क्रू मिशन के लिए उपयोग किया जाता है।
विलियम्स और विल्मोर पहले बोइंग के स्टारलाइनर मिशन का हिस्सा थे, लेकिन तकनीकी खामियों के कारण वे ISS पर 9 महीने से अधिक समय तक रहे।
खासियत
स्पेस-X ड्रैगन है एक आधुनिक अंतरिक्ष यान
ड्रैगन उन्नत अंतरिक्ष यान है, जिसे एलन मस्क की कंपनी स्पेस-X ने बनाया है।
इसका पहला मॉडल 2010 में लॉन्च हुआ था, जबकि 2020 में क्रू ड्रैगन का पहला मानव मिशन सफलतापूर्वक पूरा हुआ।
यह अंतरिक्ष यान एक साथ 7 अंतरिक्ष यात्रियों को ले जाने में सक्षम है और पूरी तरह से ऑटोनॉमस है, लेकिन जरूरत पड़ने पर इसे मैन्युअली भी नियंत्रित किया जा सकता है।
इसमें आधुनिक सुरक्षा सुविधाएं हैं, जो आपातकालीन स्थितियों में यात्रियों को सुरक्षित रखती है।
मिशन
अब तक के प्रमुख मिशन
स्पेस-X ड्रैगन को अब तक कई मिशनों में उपयोग किया गया है।
2012 में यह ISS तक कार्गो ले जाने वाला पहला निजी अंतरिक्ष यान बना। 2020 में क्रू ड्रैगन ने नासा के लिए पहला मानव मिशन पूरा किया। इसके बाद से यह कई कॉमर्सियल और वैज्ञानिक मिशनों का हिस्सा रहा है।
यह यान नियमित रूप से अंतरिक्ष यात्रियों और वैज्ञानिक उपकरणों को ISS तक पहुंचाता है और वापस लाता है। इसकी दोबारा उपयोग की क्षमता इसे खास बनाती है।