व्हाट्सऐप का नया रिप्लाई बार फीचर कैसे और क्या काम करता है?
मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स और शॉर्टकट जारी करती रहती है। अब यह ऐप तस्वीरों, वीडियो और GIF पर रिप्लाई करने के लिए एक नया रिप्लाई बार फीचर पेश कर रही है। अपडेट के जरिए व्हाट्ऐप बीट यूजर्स इस नए रिप्लाई फीचर का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं। जान लेते हैं व्हाट्सऐप के इस नए फीचर को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके फायदे क्या हैं।
ऐसे इस्तेमाल करें रिप्लाई बार फीचर
कोई यूजर्स यदि यह चेक करना चाहते हैं कि उनके व्हाट्सऐप अकाउंट में रिप्लाई बार उपलब्ध है या नहीं तो इसके लिए कोई भी तस्वीर, वीडियो या GIF खोलना होगा और रिप्लाई बार दिख जाएगा। यदि नहीं दिखता है तो स्क्रीन पर एक बार टैप करके देखें। रिप्लाई टू मीडिया फीचर कुछ ऐसे बीटा परीक्षकों के लिए उपलब्ध है, जो गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टाल करते हैं।
रिप्लाई बार फीचर करता है ये काम
रिप्लाई फीचर के 2 बड़े फायदे हैं। पहला तो यह है कि नया रिप्लाई बार यूजर्स को वर्तमान स्क्रीन को बिना हटाए चैट के भीतर ही किसी खास मीडिया पर तुरंत प्रतिक्रिया देने की अनुमति देता है। इससे रिप्लाई में तेजी आती है। दूसरा यह है कि चैट इंफो सेक्शन में मीडिया स्क्रीन के भीतर तस्वीरों, वीडियो और GIF को खोलने पर भी रिप्लाई बार का विकल्प उपलब्ध है। इससे बिना रुकावट के यूजर्स रिप्लाई कर सकता है।
व्हाट्सऐप ने लॉन्च किया चैनल फीचर
व्हाट्सऐप ने कुछ दिन पहले ही चैनल फीचर भी पेश किया है। राजनीति से लेकर फिल्मी स्टार तक कई बडी हस्तियों ने अपने व्हाट्सऐप चैनल बनाए भी हैं। कोई भी यूजर व्हाट्सऐप चैनल बना सकता है और अपने फॉलोअर्स के साथ मैसेज, फोटो आदि शेयर कर सकता है। चैनल के फॉलोअर्स उसी चैनल में जुड़े अन्य लोगों को नहीं देख सकते हैं और चैनल एडमिन को लोगों के नंबर भी नहीं दिखते।
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप की मूल कंपनी मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने 27 सितंबर, 2023 को मेटा कनेक्ट 2023 इवेंट में व्हाट्सऐप के लिए कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स की घोषणा की है। इस फीचर की मदद से यूजर्स AI का उपयोग करके कस्टम स्टिकर बना सकते हैं और उसे किसी चैट में अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। व्हाट्सऐप में AI इमेज क्रिएटर के जरिए यूजर्स प्रॉम्प्ट टाइप करके कोई इमेज जनरेट और शेयर कर सकते हैं।