व्हाट्सऐप का नया फीचर: चैनल को लेकर कंपनी यूजर्स को भेजेगी अलर्ट
क्या है खबर?
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने भारत समेत कुछ अन्य देशों में हाल ही में अपने चैनल फीचर को रोल आउट किया है।
कंपनी अब चैनल अलर्ट्स नामक एक नया फीचर रोल आउट कर रही है, जो यूजर्स को चैनल्स की स्थिति के बारे में जानकारी देता है।
इस फीचर के तहत यूजर्स यह जान सकते हैं कि उनके चैनल पर शेयर किए गए पोस्ट या किसी अन्य कारण से किसी देश में उनके चैनल पर प्रतिबंध तो नहीं है।
जानकारी
चैनल प्रतिबंध होने की मिलेगी जानकारी
यदि किसी देश में किसी चैनल को दिखाए जाने पर प्रतिबंध है तो व्हाट्सऐप चैनल बनाने वाले यूजर को अलर्ट करता है।
अलर्ट का उद्देश्य चैनल बनाने वाले यूजर को उन देशों में उनके चैनल्स की स्थिति के बारे में सूचित रखना है, जहां कानूनी कारण से उन पर प्रतिबंध लगाया गया है।
किसी चैनल पर प्रतिबंध लगने के बाद उस देश से जुड़े फोन नंबर वाले यूजर्स चैनल को फॉलो नहीं कर पाएंगे और उन्हें भी प्रतिबंध अलर्ट दिखेगा।
उपलब्धता
इन यूजर्स के लिए उपलब्ध है यह फीचर
चैनल अलर्ट्स फिलहाल उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन को इंस्टॉल करते हैं।
कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में इस फीचर को अपने सभी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
बता दें, चैनल अलर्ट्स फीचर आपके लिए उपलब्ध है या नहीं यह जानने के लिए आपको किसी ऐसे चैनल को फॉलो करना होगा जो आपके देश में उपलब्ध नहीं है।