LOADING...
ChatGPT हुआ डाउन, यूजर्स नहीं कर पा रहें AI चैटबॉट का उपयोग
ChatGPT हुआ डाउन

ChatGPT हुआ डाउन, यूजर्स नहीं कर पा रहें AI चैटबॉट का उपयोग

Jun 10, 2025
04:05 pm

क्या है खबर?

OpenAI का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT डाउन होने के कारण दुनियाभर में यूजर्स को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, आउटेज की यह समस्या दोपहर 3:00 के करीब शुरू हुई, जिसे लेकर अब तक हजारों यूजर्स शिकायत कर चुके हैं। इस बड़े आउटेज के कारण यूजर्स को ChatGPT ऐप और वेब पर भी उपयोग करने में समस्या हो रही है।

असर

भारत-अमेरिका दोनों में दिखा असर

भारत में 82 प्रतिशत यूजर्स को चैटिंग से जुड़ी दिक्कतें आईं, जबकि 14 प्रतिशत को ऐप और 4 प्रतिशत को API से समस्या हुई। अमेरिका में 900 से ज्यादा यूजर्स को इसी तरह की शिकायतें रहीं, जिनमें 93 प्रतिशत को चैटिंग, 6 प्रतिशत को ऐप और 1 प्रतिशत को लॉगिन में समस्या आई। OpenAI ने अपने स्टेटस पेज पर माना है कि ChatGPT, API और सोरा सेवाओं में देरी और गड़बड़ी चल रही है।

समस्या

ChatGPT का उपयोग करने में आ रही दिक्कतें

रिपोर्ट्स के अनुसार, यूजर्स को ChatGPT का उपयोग करते समय लगातार त्रुटियों और देरी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोग चैटबॉट से जवाब नहीं ले पा रहे, जबकि कुछ को लॉग इन करने में भी कठिनाई हो रही है। OpenAI ने अभी तक यह नहीं बताया कि यह समस्या कब तक ठीक होगी। कंपनी ने यह भी साफ नहीं किया है कि सर्वर में दिक्कत आई है या तकनीकी कारणों से समस्या हुई है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट