वॉलमार्ट समेत ये कंपनियां एक्स पर बंद कर चुकी हैं विज्ञापन, जानें वजह
एलन मस्क के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया कंपनी एक्स (ट्विटर) पर कई बड़ी कंपनियां अपना विज्ञापन बंद कर रही हैं। वॉलमार्ट इंक ने भी अब एक्स पर विज्ञापन बंद कर दिया है। वॉलमार्ट के एक प्रवक्ता ने ब्लूमबर्ग न्यूज से कहा, "हम एक्स पर विज्ञापन नहीं कर रहे हैं, क्योंकि हमें अपने ग्राहकों तक बेहतर ढंग से पहुंचने के लिए अन्य प्लेटफॉर्म मिल गए हैं।" उन्होंने यह जानकारी नहीं दी है कि कंपनी एक्स पर विज्ञापन कब तक नहीं देगी।
ये बड़ी कंपनियां बंद कर चुकी हैं विज्ञापन
इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर इसी महीने एक यहूदी विरोधी एक पोस्ट पर सहमति जताई थी, जिसमें कहा गया था कि यहूदी लोग श्वेत लोगों के प्रति घृणा रखते हैं। मस्क के प्रतिक्रिया के बाद वॉलमार्ट से पहले ऐपल, IBM, वार्नर ब्रदर्स, पैरामाउंट, सोनी पिक्चर्स, कॉमकास्ट और वाल्ट डिज्नी समेत कई अन्य बड़ी कंपनियों ने एक्स पर विज्ञापन देना बंद कर चुकी हैं।
एक्स को हो सकता है नुकसान
एक्स को इस साल के अंत तक विज्ञापन राजस्व में नुकसान होने की आशंका है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल के अंत तक एक्स को विज्ञापन राजस्व में 7.5 करोड़ डॉलर (लगभग 624 करोड़ रुपये) का नुकसान हो सकता है। मस्क के अधिग्रहण के बाद से हर महीने विज्ञापन राजस्व में साल-दर-साल कम से कम 55 प्रतिशत की गिरावट आई है। अभी कई अन्य कंपनियां भी एक्स पर अपने विज्ञापन रोकने की योजना बना रही हैं।