
इस साल एक्स को विज्ञापन राजस्व में हो सकता है 624 करोड़ रुपये का नुकसान
क्या है खबर?
एलन मस्क के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया कंपनी एक्स (ट्विटर) को इस साल के अंत तक विज्ञापन राजस्व में बड़ा नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल के अंत तक एक्स को विज्ञापन राजस्व में 7.5 करोड डॉलर (लगभग 624 करोड़ रुपये) का नुकसान हो सकता है।
मस्क के अधिग्रहण के बाद से हर महीने विज्ञापन राजस्व में साल-दर-साल कम से कम 55 प्रतिशत की गिरावट आई है।
वजह
विज्ञापन राजस्व में क्यों हो सकता है नुकसान?
इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर इसी महीने एक यहूदी विरोधी पोस्ट पर अपनी सहमति जताई थी।
मस्क के इस प्रतिक्रिया के बाद ऐपल, IBM, वार्नर ब्रदर्स, पैरामाउंट, सोनी पिक्चर्स, कॉमकास्ट और वाल्ट डिज्नी समेत कई अन्य बड़ी कंपनियों ने एक्स पर अपने विज्ञापन रोक दिए।
अभी कई अन्य कंपनियां भी एक्स पर अपने विज्ञापन रोकने की योजना बना रही हैं।
दान
एक्स गाजा और इजरायल को दान करेगी विज्ञापन राजस्व
एक्स सब्सक्रिप्शन और विज्ञापन से इकट्ठा हुए राजस्व को युद्ध प्रभावित गाजा और इजरायल के अस्पतालों को दान करेगी।
इसी हफ्ते मस्क ने एक पोस्ट में लिखा, 'एक्स कॉर्प गाजा में युद्ध से जुड़े विज्ञापन और सदस्यता से प्राप्त सारा राजस्व इजरायल के अस्पतालों और गाजा में रेड क्रॉस/क्रिसेंट को दान करेगी।'
बता दें कि यहूदी विरोधी पोस्ट के कारण अमेरिकी सरकार मस्क की स्पेस कंपनी से कई सरकारी टेंडर भी रद्द कर सकती है।