Page Loader
वोडाफोन-आइडिया का 409 और 475 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अपग्रेड, अब मिलेगा ज्यादा डाटा
वोडाफोन-आइडिया ने 409 और 475 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को किया अपग्रेड

वोडाफोन-आइडिया का 409 और 475 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अपग्रेड, अब मिलेगा ज्यादा डाटा

Jul 14, 2022
06:32 pm

क्या है खबर?

वोडाफोन-आइडिया (VI) ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने दो प्रीपेड प्लान 409 रुपये और 475 रुपये को अपग्रेड किया है। अब इस प्लान में पहले से ज्यादा इंटरनेट डाटा मिलेगा। वॉयस कॉल, SMS और OTT सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ रिचार्ज पैक की वैधता समेत अन्य लाभ पहले की तरह ही रहेंगे। बता दें, अभी हाल ही में एयरटेल ने चार नए रिचार्ज प्लान भारत में लॉन्च किए है, जिनकी कीमत 150 रुपये से भी कम है।

जानकारी

अब 1GB इंटरनेट डाटा मिलेगा अतिरिक्त

VI ने दोनों प्रीपेड प्लान के इंटरनेट डाटा को 1GB प्रतिदिन की दर से बढ़ा दिया है, जिससे 409 रुपये वाले प्लान में अब 3.5GB डाटा की जगह 3.5GB मिलेगा। 475 रुपये वाले प्लान 3GB की जगह हर दिन 4GB डेटा ऑफर कर रहा है।

रिचार्ज प्लान

VI 409 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान

अपग्रेड होने के बाद VI का 409 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है, जो यूजर्स को अब कुल 98GB डेटा ऑफर कर रहा है। इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 3.5GB इंटरनेट डाटा इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा, जो पहले 2.5GB तक लिमिटेड था। इस पैक के साथ ही कंपनी ग्राहकों के लिए VI मूवीज और टीवी ऐप का फ्री एक्सेस भी ऑफर कर रही है।

ऑफर

VI के 409 रुपये वाले प्लान में है बिंज ऑल नाइट ऑफर

409 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में कंपनी 'बिंज ऑल नाइट ऑफर' भी देती है, जिसके तहत ग्राहक रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री में बिना किसी डेटा लिमिट के इंटरनेट चला सकते हैं। इस रिचार्ज प्लान में 'वीकेंड डाटा रोलओवर' की भी सुविधा मिलती है, जो सोमवार से शुक्रवार के बीच बचे हुए डाटा को शनिवार और रविवार को इस्तेमाल करने देता है। प्लान में अनलिमिटेड आउटगोइंग कॉल और डेली 100 SMS की भी सुविधा है।

रिचार्ज प्लान

VI 475 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान

अपग्रेड होने के बाद VI का 475 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है, जो यूजर्स को अब कुल 112GB डेटा ऑफर कर रहा है। इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 4GB इंटरनेट डाटा इस्तेमाल करने के लिए मिलेगा, जो पहले 3GB तक लिमिटेड था। इस पैक के साथ ही कंपनी ग्राहकों के लिए VI मूवीज और टीवी ऐप का फ्री एक्सेस भी ऑफर कर रही है।

ऑफर

VI के 475 रुपये वाले प्लान में है बिंज ऑल नाइट ऑफर

409 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में कंपनी 'बिंज ऑल नाइट ऑफर' भी देती है, जिसके तहत ग्राहक रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री में बिना किसी डेटा लिमिट के इंटरनेट चला सकते हैं। इस रिचार्ज प्लान में 'वीकेंड डाटा रोलओवर' की भी सुविधा मिलती है, जो सोमवार से शुक्रवार के बीच बचे हुए डाटा को शनिवार और रविवार को इस्तेमाल करने देता है। प्लान में अनलिमिटेड आउटगोइंग कॉल और डेली 100 SMS की भी सुविधा है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

लंबे इंतजार के बाद केंद्र की ओर से दूरसंचार विभाग को भारत में 5G स्पेक्ट्रम्स की नीलामी करने की अनुमति मिल गई है। भारत में 5G स्पेक्ट्रम्स के लिए 22-23 जुलाई को मॉक ऑक्शंस होंगे, जिसके बाद 26 जुलाई को स्पेक्ट्रम की नीलामी होगी।