वीवो X90s अंतुतु पर हुआ लिस्ट, मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+ समेत मिलेंगे ये फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो इस साल अपने घरेलू और कुछ अन्य बाजारों में वीवो X90s को लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन को मॉडल नंबर V2241HA के साथ बेंचमार्किंग साइट अंतुतु बेंचमार्क पर लिस्ट किया गया है, जहां इसने 16.57 लाख तक बेंचमार्क स्कोर हासिल किया है। बेंचमार्क लिस्टिंग के अनुसार, वीवो X90s मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+ चिपसेट से लैस होगा और एंड्रॉयड 13 आधारित किसी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।
वीवो X90s के फीचर्स
लिस्टिंग के अनुसार, वीवो X90s में 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। हैंडसेट के चिपसेट को 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसके रियर में 4 कैमरे होंगे, जिसमें मुख्य कैमरा 50MP का होगा। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा। इसमें 4,690mAh होगी और यह 120W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगी।