Page Loader
ऐपल आईफोन 15 सीरीज लॉन्च, जानिए भारत में कितनी है नए मॉडल्स की कीमत
आईफोन 15 सीरीज इसी महीने प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध होगी (तस्वीर: ऐपल)

ऐपल आईफोन 15 सीरीज लॉन्च, जानिए भारत में कितनी है नए मॉडल्स की कीमत

Sep 13, 2023
01:17 am

क्या है खबर?

ऐपल ने आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। भारत में आईफोन 15 प्रो की कीमत 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट के लिए क्रमशः 1.34 लाख रुपये, 1.44 लाख रुपये, 1.64 लाख रुपये और 1.84 लाख रुपये है। आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट के लिए क्रमशः 1.59 लाख रुपये, 1.79 लाख रुपये और 1.99 लाख रुपये निर्धारित की गई है।

कीमत

आईफोन 15 और 15 प्लस की कीमत

आईफोन 15 की कीमत भारत में 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए क्रमशः 79,900 रुपये, 89,900 रुपये और 1.09 लाख रुपये तय की गई है। आईफोन 15 प्लस की कीमत 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए क्रमशः 89,900 रुपये, 99,900 रुपये और 1.19 लाख रुपये है। कंपनी ने आईफोन 15 और 15 प्लस को पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है।

शिपिंग

कंपनी इस दिन से शुरू करेगी शिपिंग

आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल्स 15 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे और कंपनी इनकी शिपिंग में 22 सितंबर से शुरू करेगी। बता दें, आईफोन 15 को बनाने में 75 प्रतिशत रिसाइकिल एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है। आईफोन 15 प्रो को टाइटेनियम मैटेरियल से बनाया गया है। इसमें ग्रेड 5 टाइटेनियम मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इस आईफोन को अब तक का सबसे हल्का आईफोन बताया गया है।