
भारत में जल्द लॉन्च होगा वीवो T1x स्मार्टफोन, टीजर पेज लाइव
क्या है खबर?
भारत में T सीरीज के तहत वीवो कंपनी नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने पुष्टि की है कि वीवो T1x स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इस फोन को फ्लिपकार्ट पर भी देखा गया है।
कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फोन लॉन्च की पुष्टि को शेयर किया है। यह स्मार्टफोन पिछले साल चीन में लॉन्च किया जा चुका है।
आइए जानें, कैसा होगा वीवो का लेटेस्ट स्मार्टफोन।
जानकारी
वीवो ने आगामी फोन का टीजर किया लॉन्च
वीवो कंपनी ने भारतीय ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें फोन को एक वीडियो के जरिए टीज किया गया है। वीडियो में फ्लिपकार्ट का भी जिक्र है, जो बताता है कि फोन भारत में जल्द आने वाला है।
ट्विटर पोस्ट
ये रहा वीवो इंडिया का ट्वीट
For a generation that always wants to do more every day, your chance to enter the Turbo world is #ComingSoon.
— Vivo India (@Vivo_India) July 12, 2022
Know More: https://t.co/mqgB5T5RBj#vivoSeriesT #TurboLife #GetSetTurbo #NewLaunch #NewLaunchAlert pic.twitter.com/N1KUdg2M7I
स्पेसिफिकेशन
वीवो T1x स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
भारत में वीवो T1x के स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
हालांकि, चीनी मॉडल के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.58 इंच की फुल HD+ (1,080x2,408 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 900 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
यह फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा।
कैमरा
वीवो T1x फोन में है 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
चीन में वीवो T1x स्मार्टफोन के पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप दिया था, जिसमें f/1.79 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल किया गया था।
इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिं के लिए फोन के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन को 5,000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया था, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कीमत
जानें क्या होगी वीवो T1x स्मार्टफोन की कीमत
भारत में वीवो T1x स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा होना बाकी है। हालांकि, चीन में स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया था।
बेस वेरिएंट 6GB+128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत CNY 1,699 (लगभग 20,000 रुपये) है। यह फोन 8GB+128GB वेरिएंट में भी पेश किया गया था, जिसकी कीमत CNY 1,799 (लगभग 21,200 रुपये) है।
फोन का टॉप वेरिएंट 8GB+256GB की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,500 रुपये) है।
भारत में यह फोन फ्लिपकार्ट के माध्यम से बिकेगा।
क्या आप जानते हैं?
न्यूजबाइट्स प्लस
क्या आप जानते हैं वीवो के नाम सबसे पतले स्मार्टफोन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है?दरअसल, साल 2014 में वीवो ने अपना सबसे पतला फोन वीवो x5 मैक्स लॉन्च किया था। इसके पहले यह रिकॉर्ड ओप्पो R5 के नाम था।