भारत में वीवो X80 और वीवो X80 प्रो स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
चीन के बाद वीवो कंपनी ने अपनी नई सीरीज वीवो X80 को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसमें वीवो X80 और वीवो X80 प्रो स्मार्टफोन शामिल है। नई सीरीज पिछले साल लॉन्च हुए वीवो X70 सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन है। इनमें से वीवो X80 में मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 और वीवो X80 प्रो में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है। भारत में इन दोनों स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए होगी।
वीवो X80 में है 6.78 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले
वीवो X80 में कंपनी की तरफ से 6.78 इंच की फुल HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9,000 प्रोसेसर दिया गया है और फोन में 12GB तक की रैम औऱ 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित OriginOS Ocean पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi और USB टाईप-C पोर्ट शामिल है।
वीवो X80 में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
वीवो X80 फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का एक सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी IMX866 RGBW सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो X80 के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
वीवो X80 प्रो में है 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले
वीवो X80 प्रो में कंपनी की तरफ से 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 2K रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन में बेजेल्स और इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ पंच होल डिजाइन को शामिल किया गया है। फोन में 4,700mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फ्लैश चार्ज फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ-साथ 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi और USB टाईप-C पोर्ट शामिल है।
भारत में वीवो X80 प्रो में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
भारत में वीवो X80 प्रो में पीछे की तरफ चार कैमरों वाला सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट टेलीफोटो शूटर और आठ मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस होगा। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 जेन 1 SoC प्रोसेसर मिलेगा, जिसे 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन एंड्रॉयड 12 OS आधारित OriginOS Ocean को सपोर्ट करेगा।
जानें भारत में वीवो X80, वीवो X80 प्रो की कीमत
भारत में वीवो X80 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये तय की गई है, वहीं 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन को 59,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वीवो X80 प्रो के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये तय की गई है। वीवो X80 को कॉस्मिक ब्लैक और अर्बन ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। वहीं, वीवो X80 प्रो को कॉस्मिक ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
वीवो लगातार वैश्विक बाजार में अपने पैर फैला रहा है। वीवो को 2020 में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्व के 30 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 37 करोड़ से ज्यादा लोग वीवो के फोन का इस्तेमाल करते हैं।