
X में वीडियो कॉलिंग और पेमेंट ऑप्शन सहित मिल सकते हैं ये नए फीचर्स
क्या है खबर?
एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद उसमें कई बदलाव किए। कुछ हफ्ते पहले उन्होंने ट्विटर के नाम और पहचान को बदलकर X कर दिया था।
इस दौरान मस्क ने ट्विटर (अब X) के कई फीचर्स हटाए और कई नए फीचर्स जोड़े भी हैं। हालांकि, अधिकतर नए फीचर ब्लू सब्सक्रिप्शन के जरिए मिलते हैं।
अब ट्विटर में कॉलिंग फीचर और पेमेंट ऑप्शन के साथ ही कुछ अन्य फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।
कॉलिंग
CEO ने की कॉलिंग फीचर की पुष्टि
X में कॉलिंग फीचर दिये जाने की बात कुछ महीने पहले से चल रही है, लेकिन अब इस फीचर का आना लगभग तय हो गया है।
दरअसल, X की CEO लिंडा याकारिनो ने बीते दिन एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की है कि 'एवरीथिंग ऐप' में आने वाला नया फीचर वीडियो कॉल सर्विस होगा।
याकारिनो ने कहा कि जल्द ही यूजर्स प्लेटफॉर्म पर किसी को भी अपना फोन नंबर दिए बना वीडियो कॉल कर सकेंगे।
संकेत
मस्क ने मई में की कॉलिंग फीचर की बात
याकारिनो की घोषणा से एक दिन पहले X की डिजाइनर एंड्रिया कॉनवे ने कॉलिंग फीचर को लेकर इशारा दिया था। उन्होंने ट्वीट किया था कि "अभी X पर किसी को कॉल किया था।"
प्लेटफॉर्म पर कॉलिंग फीचर के बारे में पहली बार मस्क ने मई में बात की थी। उस समय मस्क ने कहा था कि इस प्लेटफॉर्म पर जल्द ही यूजर्स बिना किसी को नंबर दिए अपने हैंडल से वॉयस/वीडियो कॉल कर सकेंगे।
पेमेंट
पेमेंट फीचर के लिए मांगी अनुमति
मस्क की एवरीथिंग योजना के तहत X में पेमेंट फीचर भी दिया जाना है।
द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, पिछले हफ्ते X ने ट्रेजरी विभाग में रजिस्ट्रेशन के लिए फाइल किया है। इसमें X ने पैसे ट्रांसफर करने, करेंसी एक्सचेंज करने और नकद चेक के आदान-प्रदान की अनुमति मांगी है।
माना जा रहा है कि अनुमति मिलने के बाद X का मुकाबला पेमेंट के क्षेत्र में काम करन वाली पेपाल के साथ होगा।
म्यूजिक
म्यूजिक हैंडल को किया टेकओवर
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, X ने हाल ही में एक म्यूजिक हैंडल को भी टेकओवर किया है।
ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी संगीतकारों और कलाकारों के लिए ऐप में म्यूजिक फीचर भी ला सकती है।
हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि म्यूजिक फीचर कोई नया विचार नहीं है। पहले भी ट्विटर ने इस फीचर को अपनाया था, लेकिन तब यह उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और फेल हो गया था।
प्लान
X को वीचैट की तरह बनाना चाहते हैं मस्क
ट्विटर की रीब्रांडिंग के तहत मस्क ने इसके कई फीचर्स के नाम भी बदल दिए हैं। ट्वीट डेक को Xप्रो, स्पेस को @Xस्पेस, बिजनेस अकाउंट को @Xबिजनेस और इसकी ट्विटर ब्लू सर्विस को Xप्रीमियम कर दिया गया है।
दरअसल, मस्क खुद इस बारे में कहते रहे हैं कि वह चीन की वीचैट की तरह एक ऐसी एवरीथिंग ऐप बनाना चाहते हैं, जिसमें ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन पेमेंट के साथ ही टिकट बुकिंग सहित कई काम किए जा सकें।