Page Loader
सैम ऑल्टमैन के भारत पर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा 
सैम ऑल्टमैन पिछले हफ्ते भारत दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे

सैम ऑल्टमैन के भारत पर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा 

Jun 12, 2023
03:50 pm

क्या है खबर?

ChatGPT निर्माता कंपनी OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन पिछले हफ्ते भारत के दौरे पर थे। इस दौरान सैम ने कहा था कि भारतीय कंपनियां ChatGPT जैसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल बनाने में अमेरिकी कंपनियों की बराबरी नहीं कर सकती। अब केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने उनके इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ऑल्टमैन को निश्चित रूप से AI के क्षेत्र में भारत की क्षमताओं की समझ नहीं है।

प्रतिक्रिया

मंत्री ने क्या कहा? 

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, "सैम ऑल्टमैन एक उज्ज्वल व्यक्ति हैं, जिन्होंने निश्चित रूप से OpenAI में बहुत काम किया है और उनके काम के लिए हमें सम्मान देना होगा, लेकिन हमे उन्हें AI के क्षेत्र में काम करने वाले एक महत्वपूर्ण व्यक्ति के अलावा कुछ और नहीं मानना चाहिए।" मंत्री ने आगे कहा, "AI के लिए भारत की आकांक्षाएं क्या होने जा रही हैं, इस पर निश्चित रूप से उनके शब्द अंतिम नहीं हैं।"