सेहत का ख्याल रखेगी 'अल्ट्राह्यूमन' रिंग, स्मार्ट अंगूठी में मिलेगी पांच दिन की बैटरी लाइफ
क्या है खबर?
वियरेबल डिवाइसेज की रेंज में स्मार्टवॉच, इयरबड्स और स्मार्ट आईवियर के अलावा जल्द स्मार्ट रिंग्स भी शामिल हो सकती हैं।
टेक कंपनी अल्ट्राह्यूमन की ओर से लेटेस्ट वियरेबल के तौर पर 'अल्ट्राह्यूमन रिंग' लॉन्च की गई है।
कंपनी का दावा है कि इसकी मदद से सेहत, नींद और दूसरी शारीरिक गतिविधियों को रियल-टाइम में मॉनीटर किया जा सकेगा।
सामने आया है कि इस रिंग के साथ पांच दिन की बैटरी लाइफ यूजर्स को मिलेगी।
रिंग
टाइटेनियम से बनाई गई है स्मार्ट अल्ट्राह्यूमन रिंग
हर तरह के मुश्किल हालात और हैवी-वर्कआउट जैसी स्थितियों का सामना करने के लिए इसके बाहरी सरफेस की टंगस्टन कार्बाइड के साथ टाइटेनियम से कोटिंग की गई है।
हालांकि, इस रिंग का अंदरूनी हिस्सा मुलायम है, जिससे सोते और आराम करते वक्त इसे पहनने में दिक्कत ना हो।
इससे जिन इनसाइट्स को ट्रैक किया जाएगा उनमें NEAT (नॉन-एक्सरसाइज ऐक्टिविटी थर्मोजेनेसिस), स्लीप एफिशिएंसी, ग्लूकोज मेटाबॉलिज्म पर इसके असर के अलावा रिकवरी और परफॉर्मेंस पर खाने के असर जैसी चीजें शामिल हैं।
बयान
इनसाइट्स से जुड़े बदलाव कर सकेंगे यूजर्स
कंपनी CEO मोहित कुमार ने कहा, "बायोमेकर्स की मदद से बेहतर ढंग से सेहत का ख्याल रखा जा सकता है। अल्ट्राह्यूमन रिंग के साथ ना सिर्फ यह समझा जा सकेगा कि क्या चीज आपके ग्लूकोज मेटाबॉलिजम को प्रभावित कर रही है, बल्कि इनसाइट्स के आधार पर जरूरी बदलाव भी किए जा सकेंगे।"
उन्होंने कहा, "यूजर्स को समझने में मदद मिलेगा कि उनका ग्लूकोज मेटाबॉलिजम नींद कम लेने या फिर खाने में किए गए बदलाव के चलते प्रभावित हो रहा है।"
बिक्री
अगस्त में शुरू होगी अल्ट्राह्यूमन रिंग की शिपिंग
अल्ट्राह्यूमन रिंग के लिए प्री-ऑर्डर्स 7 जुलाई, 2022 से दिए जा सकेंगे।
कंपनी की मानें तो इस डिवाइस की शिपिंग अगले महीने अगस्त से शुरू हो जाएगी।
हालांकि, इस वियरेबल की कीमत से अब तक पर्दा नहीं उठाया गया है।
नई रिंग की भारतीय मार्केट में उपलब्धता या फिर इसकी कीमत से जुड़ी जानकारी अगले कुछ सप्ताह में सामने आ सकती है।
देखना होगा कि दूसरे विकल्पों के मुकाबले लोग स्मार्ट रिंग पहनना पसंद करते हैं या नहीं।
ऐपल
ऐपल के पास भी है स्मार्ट रिंग का पेटेंट
पिछले साल कैलिफोर्निया की कंपनी ऐपल ने भी एक अंगूठी (रिंग) का पेटेंट लिया है, जिसमें सेल्फ-मिक्सिंग इंटरफेरोमेट्री (SMI) सेंसर्स दिए जाएंगे।
पेटेंट का टाइटल 'सेल्फ-मिक्सिंग इंटरफेरोमेट्री-बेस्ड जेस्चर इनपुट सिस्टम इनक्ल्यूडिंग अ वियरेबल ऑर हैंडहेल्ड डिवाइस' सामने आया है और इस सेंसर के साथ जेस्चर कंट्रोल का विकल्प यूजर्स को मिलेगा।
ऐपल इनसाइडर की ओर से शेयर की गई पेटेंट फाइलिंग में SIM सेंसर्स का इस्तेमाल करने वाले वियरेबल डिवाइस का जिक्र है।
सवाल
क्या ऐपल भी लॉन्च करेगी स्मार्ट रिंग?
ऐपल का रिंग जैसा फाइनस डिवाइस मार्केट में कब तक आएगा, इसपर कुछ नहीं कहा गया है।
ऐपल रिंग को ऐसा डिवाइस बताया गया है, जिसमें एक या एक से ज्यादा सेंसर्स 'इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन की एक या एक से ज्यादा बीम एमिट' करने के लिए दिए जाएंगे।
इन सिग्नल्स के साथ रिंग आसपास मौजूद डिवाइसेज कम्युनिकेट कर पाएगी और जेस्चर्स से कमांड दिए जा सकेंगे।
बता दें, पेटेंट लेने का मतलब डिवाइस मार्केट में लाना नहीं होता।