ट्विटर पर अब दिखेंगी फुल साइज तस्वीरें, एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को मिला नया फीचर
क्या है खबर?
टाइमलाइन पर पूरी तस्वीर देखने के लिए यूजर्स को ट्वीट्स पर टैप ना करना पड़े, इसके लिए माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर नया फीचर दिया गया है।
अब एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म्स पर ट्विटर ऐप में यूजर्स को तस्वीरें उस साइज में (फुल साइज्ड इमेजेस) दिखेंगी, जैसे उन्हें अपलोड किया गया है।
नया फीचर पिछले काफी वक्त से माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर टेस्ट किया जा रहा था और अब सभी यूजर्स के लिए आधिकारिक रूप से रिलीज कर दिया गया है।
अपडेट
ट्वीट में दी नए फीचर की जानकारी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अपने आधिकारिक हैंडल ने नए बदलाव की जानकारी दी है।
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर अब तक यूजर्स को फुल साइज्ड तस्वीरें नहीं दिखती थीं और क्रॉप्ड व्यू दिखाया जाता था।
ट्विटर पर दिखने वाली तस्वीरें 16:9 के आस्पेक्ट रेशियो में नहीं दिखती थीं और पूरी इमेज देखने के लिए इमेज पर टैप करना होता था।
यूजर्स को एक जैसा एक्सपीरियंस देने के लिए ऐसा किया गया था।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में दी जानकारी
no bird too tall, no crop too short
— Twitter (@Twitter) May 5, 2021
introducing bigger and better images on iOS and Android, now available to everyone pic.twitter.com/2buHfhfRAx
टेस्टिंग
अब 4K तस्वीरें शेयर कर सकते हैं यूजर्स
ट्विटर पर फुल साइज तस्वीरें दिखने के अलावा 4K तस्वीरें और वीडियोज शेयर करने का विकल्प भी मार्च महीने से टेस्ट किया जा रहा था।
हाल ही में 4K फोटोज और वीडियोज अपलोड करने का विकल्प यूजर्स को दिया गया है और यूजर्स सेटिंग्स में जाकर इसमें बदलाव कर सकते हैं।
कंपनी अपने यूजर्स को ट्वीट्स के बदले कमाई का विकल्प भी जल्द देने वाली है और नया सुपरफॉलो फीचर टेस्ट कर रही है।
स्पेसेज
क्लबहाउस की टक्कर का नया स्पेसेज
ट्विटर ने आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध क्लबहाउस ऐप जैसे फीचर्स वाला स्पेसेज विकल्प हाल ही में इंट्रोड्यूस किया है।
इस फीचर के साथ यूजर्स बोलकर किसी कन्वर्सेशन का हिस्सा बन सकते हैं, या फिर कन्वर्सेशन होस्ट कर सकते हैं।
अब 600 से ज्यादा फॉलोअर्स वाले सभी iOS और एंड्रॉयड यूजर्स को स्पेसेज फीचर दिया जा रहा है।
पहले एंड्रॉयड यूजर्स स्पेसेज सेशन शुरू नहीं कर सकते थे और केवल इनका हिस्सा बन सकते थे।
व्हाट्सऐप
मेसेजिंग ऐप को भी मिला फुल साइज इमेज फीचर
ट्विटर के अलावा हाल ही में फेसबुक की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर भी बड़े इमेज साइज से जुड़ा फीचर यूजर्स को मिला है।
व्हाट्सऐप चैट में अब यूजर्स को पहले से बड़े साइज में फोटो और वीडियोज के प्रिव्यू दिखाए जाएंगे।
इस फीचर का फायदा यह है कि कोई तस्वीर बड़े साइज में देखने के लिए यूजर्स को उसपर टैप नहीं करना होगा और चैटिंग के साथ ही वीडियोज भी प्ले किए जा सकेंगे।