IPL 2022 के दौरान क्रिकेट टैब टेस्ट कर रही है ट्विटर, एंड्रॉयड ऐप में दिखा बदलाव
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की कोशिश IPL 2022 के दौरान अपने यूजर्स को क्रिकेट स्कोर और अपडेट् देते रहने की है। कंपनी अपने एक्सप्लोर पेज को क्रिकेट फैन्स के लिए खास तौर से डिजाइन करते हुए भारत में क्रिकेट टैब की टेस्टिंग कर रही है। नया टैब शुरू में चुनिंदा एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है और जल्द सभी के लिए रिलीज किया जाएगा। इस टैब में क्रिकेट इवेंट्स से जुड़ा एक्सक्लूसिव और ट्विटर-फर्स्ट कंटेंट भी मिलेगा।
75 प्रतिशत भारतीय यूजर्स हैं क्रिकेट फैन्स
ट्विटर शुरू से ही क्रिकेट फैन्स के पसंदीदा प्लेटफॉर्म्स में से एक रही है और ढेरों यूजर्स यहीं को यहीं स्कोर, कॉमेंट्री और लाइव अपडेट्स मिलते हैं। कंपनी की ओर से करवाए गए सर्वे के मुताबिक, भारत में कम से कम 75 प्रतिशत ट्विटर यूजर्स खुद को क्रिकेट फैन मानते हैं और 58 प्रतिशत यूजर्स खुद भी क्रिकेट खेलते हैं। जनवरी, 2021 से जनवरी, 2022 के बीच करीब 44 लाख भारतीय यूजर्स ने क्रिकेट से जुड़े 9.62 करोड़ ट्वीट्स किए।
कैसे खास होगा नया क्रिकेट टैब?
ट्विटर क्रिकेट टैब में इवेंट्स पेज पर फैन्स को लेटेस्ट ट्वीट्स और फील्ड अपडेट्स दिखेंगे। लाइव स्कोरकार्ड्स सेक्शन उन्हें मैच का लाइव स्कोर बताएगा और क्रिकेट टैब के अलावा इवेंट्स पेज पर भी दिखता रहेगा। यूजर्स को इंटरैक्टिव टीम विजेट का ऐक्सेस मिलेगा, जो टॉप प्लेयर्स और टीम रैंकिंग्स की जानकारी देगा। फैन्स का बेहतरीन अनुभव देने के लिए टॉप मैच वीडियोज और टॉपिक से जुड़े ट्वीट्स भी यहीं दिख जाएंगे।
डेडिकेटेड ट्विटर लिस्ट्स फॉलो कर पाएंगे यूजर्स
क्रिकेट फैन्स को उनकी फेवरेट टीम और प्लेयर्स की डेडिकेटेड ट्विटर लिस्ट्स फॉलो करने का विकल्प भी मिलेगा। लिस्ट्स के साथ यूजर्स ऐसे अकाउंट्स फॉलो कर सकेंगे, जो IPL जैसे टॉपिक्स से जुड़े ट्वीट करते हैं। ये सभी ट्वीट्स यूजर्स को एक अलग टाइमलाइन में दिखाए जाएंगे और वे गेम से जुड़े अकाउंट्स से अपडेट्स पा सकेंगे। ट्विटर की कोशिश है कि इवेंट के दौरान यूजर्स माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर ज्यादा वक्त बिताएं।
क्रिकेट फैन्स को भेजे जाएंगे पुश नोटिफिकेशंस
क्रिकेट फैन्स को मैच के की-मोमेंट्स से जुड़े पुश नोटिफिकेशंस भी मिल सकते हैं। इस तरह वे गेम के किसी हिस्से को मिस नहीं करेंगे। ट्विटर ने कहा है कि फैन्स को अंग्रेजी और इसके अलावा हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, तमिल और तेलुगू जैसी भारतीय भाषाओं में कस्टम टीम इमोजी ऐक्टिवेट करने का विकल्प मिलेगा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान यूजर्स अपनी फेवरेट टीम्स से जुड़े हैशटैग्स इस्तेमाल कर सकेंगे।
क्रोनोलॉजिकल फीड में दिखती रहेंगी पोस्ट्स
ट्विटर ने यूजर्स की नाराजगी और आलोचना के बाद बीते दिनों दो फीड टैब्स दिखाने का फैसला वापस से लिया है। ट्विटर अपनी iOS ऐप में दो टैब्स टेस्ट कर रही थी, जिनके साथ एल्गोरिदम की मदद से क्यूरेट किए गए और लेटेस्ट ट्वीट्स अलग-अलग देखे जा सकते थे। यूजर्स को यह बदलाव पसंद नहीं आया और कंपनी ने फिर से पुरानी क्रोनोलॉजिकल फीड ऐप में दिखाना शुरू कर दिया है। कंपनी अब प्लेटफॉर्म पर क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में ट्वीट्स दिखाएगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
ट्विटर ने हाल ही में टॉर (द अनियन राउटर) नेटवर्क पर अपनी वेबसाइट लॉन्च कर दी है। ट्विटर के इस प्राइवेसी-प्रोटेक्टेड वर्जन का फायदा यह होगा कि यह रूस की ओर से लगाए गए प्रतिबंध को बायपास कर सकेगा।