ट्विटर अभिनेताओं, राजनेताओं और खिलाड़ियों को फिर से मुफ्त में दे रही ब्लू टिक
ट्विटर अभिनेताओं, खिलाड़ियों और अन्य मशहूर लोगों के अकाउंट पर अब मुफ्त में ब्लू टिक दे रही है। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने हाल ही में शाहरुख खान, राहुल गांधी और विराट कोहली समेत कई मशहूर लोगों के अकाउंट से लेगेसी ब्लू टिक हटा दिया था। बता दें, ट्विटर पर सामान्य यूजर्स को अब ब्लू टिक प्राप्त करने के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन लेना होता है, जिसके तहत कंपनी यूजर्स को ब्लू टिक के साथ-साथ कुछ अन्य सुविधाएं भी देती है।
इन लोगों को ट्विटर पर मुफ्त में मिल रहा ब्लू टिक
ट्विटर उन खिलाड़ियों, अभिनेताओं और राजनेताओं को प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में ब्लू टिक दे रही है, प्लेटफार्म पर जिनके 10 लाख या उससे अधिक फॉलोवर्स हैं। नए नियम के तहत ट्विटर ने भारत में विराट कोहली, राहुल गांधी, अमिताभ बच्चन और योगी आदित्यनाथ समेत कई मशहूर लोगों को प्लेटफार्म पर मुफ्त में ब्लू टिक दे दिया है। भारत के अलावा अन्य देशों में भी कंपनी 10 लाख से अधिक फॉलोवर्स वाले यूजर्स को मुफ्त में ब्लू टिक दे रही है।