ट्विटर बग डिलीट किए गए ट्वीट्स को कर रहा रिस्टोर, कई यूजर्स ने की शिकायत
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक बग आने के कारण बहुत से यूजर्स के डिलीट किए हुए ट्वीट रिस्टोर होने लगे हैं। न्यूज वेबसाइट द वर्ज के रिपोर्टर जेम्स विंसेंट ने बताया कि 8 मई को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से सभी ट्वीट्स (लगभग 5,000 ट्वीट) को डिलीट कर दिया था। हालांकि, आज सुबह उनके अकाउंट पर कुछ पुराने ट्वीट रिस्टोर हो गए हैं। फिलहाल ट्विटर की ओर से इस बग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
बीते 1 हफ्ते से यूजर्स कर रहे हैं शिकायत
जेम्स विंसेंट ने बताया कि एक ट्विटर यूजर ने 17 मई को उनकी टाइमलाइन पर शिकायत की थी कि उसके डिलीट किए गए लगभग 34,000 ट्वीट्स अकाउंट में रिस्टोर हो गए हैं। अब तक 400 से अधिक यूजर्स ट्वीट रिस्टोर होने की समस्या को लेकर शिकायत कर चुके हैं। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसा उनके अकाउंट पर इसलिए भी हो सकता है क्योंकि बहुत से यूजर्स ट्वीट को डिलीट करने के लिए किसी टूल का उपयोग करते हैं।