
ट्विटर ब्लू सोमवार को दोबारा होगी लॉन्च, ऐपल यूजर्स को देना पड़ेगा ज्यादा पैसा
क्या है खबर?
ट्विटर सोमवार से अपनी सब्सक्रिप्शन सर्विस की दोबारा शुरुआत करने जा रही है। ट्विटर ब्लू के नाम से जानी जा रही इस सर्विस के लिए ऐपल यूजर्स से ज्यादा पैसा लिया जाएगा।
कंपनी ने कहा है कि ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब करने वाले यूजर्स अपने ट्वीट एडिट कर सकेंगे, 1080p के वीडियो अपलोड कर सकेंगे और अपने अकाउंट के लिए ब्लू टिकमार्क ले सकेंगे।
आइये ट्विटर की इस सर्विस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
अनुमान
ऐपल यूजर्स को देने पड़ सकते हैं 11 डॉलर
कंपनी के नए बॉस एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू के लिए 8 डॉलर प्रति महीने की फीस बताई थी। अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ऐपल यूजर्स को इसके लिए हर महीने 11 डॉलर चुकाने पड़ सकते हैं।
ट्विटर ने फीस बढ़ोतरी के पीछे की वजह नहीं बताई है। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐप स्टोर पर ट्विटर को ज्यादा भुगतान करना पड़ता है। इस कारण ऐपल यूजर्स के लिए फीस बढ़ाई गई है।
जानकारी
नवंबर में पहली बार शुरू हुई थी ट्विटर ब्लू
एलन मस्क ने अक्टूबर में ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद नवंबर की शुरुआत में ट्विटर ब्लू सर्विस लॉन्च की थी। शुरुआत में केवल अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन के आईफोन यूजर्स के लिए इस सेवा को लॉन्च किया गया था।
इसके बाद बड़ी संख्या में यूजर्स ने पैसे देकर फर्जी अकाउंट्स को वेरिफाई करवा लिया। इससे स्थिति और खराब हो गई और ट्विटर को यह सर्विस बंद करनी पड़ी।
आरोप
मस्क ने ऐपल पर लगाया था बड़ा आरोप
अमेरिकी अरबपति मस्क ने पिछले महीने ट्वीट कर ऐपल से कई शिकायतें की थीं। उन्होंने कहा था कि ऐपल इन-ऐप परचेज के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपर्स से 30 प्रतिशत फीस चार्ज करती है, जो ज्यादा है।
इसके बाद उन्होंने कहा था कि ऐपल ट्विटर को अपने ऐप स्टोर से हटाने की धमकी दे रही है और उसने ट्विटर पर विज्ञापन देने भी बंद कर दिए हैं।
इसके बाद मस्क ऐपल प्रमुख टिम कुक से मिले थे।
जानकारी
मुलाकात के बाद दूरी हुई गलतफहमी
ऐपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक से मुलाकात के बाद मस्क ने कहा कि ऐप स्टोर से ट्विटर को हटाने को लेकर जारी गलतफहमी दूर कर ली गई है। ऐपल ने कभी ऐसा करने पर विचार नहीं किया था।
अधिग्रहण
एलन मस्क ने अक्टूबर में खरीदी थी ट्विटर
कई महीनों तक चली ना-नुकर के बाद आखिरकार अक्टूबर में अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने का सौदा पूरा कर लिया था।
उन्होंने ट्विटर के एक शेयर की कीमत 54.20 डॉलर (लगभग 4,410 रुपये) लगाते हुए 44 अरब डॉलर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरीदने का ऑफर दिया था।
उनके आने के बाद से ही ट्विटर में उथल-पुथल मची हुई है और वह 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों की छंटनी कर चुके हैं।