Page Loader
ट्विटर ने सबस्टैक पोस्ट में ट्वीट एम्बेड करने पर लगाया प्रतिबंध, लेखकों के लिए बढ़ी समस्या
ट्विटर ने बहुत से बॉट्स पर भी प्रतिबंध लगा दिया है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ट्विटर ने सबस्टैक पोस्ट में ट्वीट एम्बेड करने पर लगाया प्रतिबंध, लेखकों के लिए बढ़ी समस्या

Apr 07, 2023
10:28 am

क्या है खबर?

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने हाल ही में अपने फ्री एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) को बंद कर दिया है। इसके बाद कंपनी ने अब सबस्टैक पोस्ट में ट्वीट एम्बेड करने की सुविधा को भी प्रतिबंधित कर दिया है, जिससे लेखक अब सबस्टैक पर अपने कहानियों में ट्वीट एम्बेड नहीं कर पाएंगे। सबस्टैक की ओर से इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है कि क्या एम्बेड समस्या ट्विटर के API में बदलाव के कारण हुई है।

समस्या

सबस्टैक लेखकों के लिए बढ़ी समस्या

सबस्टैक पोस्ट में ट्वीट एम्बेड पर प्रतिबंध लगने से उन लेखकों के लिए बड़ी समस्या बढ़ गयी है, जो अपने न्यूजलेटर्स में ट्विटर के साथ क्या हो रहा है या प्लेटफॉर्म पर क्या हो रहा है, इसके बारे में बात करना चाहते हैं। पोस्ट में ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट कुछ मामलों में लेखकों का मदद कर सकते हैं। यदि कोई लेखक ट्विटर पर पोस्ट किए गए किसी वीडियो को एम्बेड करने का प्रयास करते हैं, तो स्क्रीनशॉट भी मदद नहीं करेगा।